You are currently viewing Leaders Reaction On Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal Arrest Over Excise Policy Case – Amar Ujala Hindi News Live

leaders reaction on Delhi chief minister arvind kejriwal arrest over Excise policy case

शर्मिष्ठा मुखर्जी

विस्तार


शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार की रात को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और अन्ना हजारे ग्रुप पर दिल्ली की तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित को झूठे मामलों में घेरने का आरोप लगाया है। 

शर्मिष्ठा ने कहा कि शीला दीक्षित के खिलाफ ढेर सारे सबूत होने के बावजूद एक भी सबूत जनता के सामने पेश नहीं किया गया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, “सबका हिसाब होता है।” उन्होंने आगे कहा, “जो दूसरों पर आरोप लगा रहे थे, वही अब अपने कर्मों का परिणाम भुगत रहे हैं।”

दिल्ली में भाजपा के अध्यक्ष कपिल मिश्रा ने कहा, “गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई। भ्रष्टाचार के तार अरविंद केजरीवाल से जुड़े थे। मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और अरविंद केजरीवाल की राजनीति तिहाड़ जेल में खत्म होगी। इनके द्वारा फैलाए शराब के जाल के खिलाफ न्याय करने का समय आ गया है।”

 





#Leaders #Reaction #Delhi #Chief #Minister #Arvind #Kejriwal #Arrest #Excise #Policy #Case #Amar #Ujala #Hindi #News #Live