You are currently viewing Lok Sabha Elections: राजस्थान में पीएम मोदी सहित ये दिग्गज करेंगे भाजपा का प्रचार, जारी हुई 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार सभी 25 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है। भाजपा ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।

इन स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जैसे दिग्गज शामिल हैं। भाजपा की स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में 26 नेता राजस्थान के हैं। प्रदेश में चार अन्य पड़ोसी राज्य के मुख्यमंत्री भी प्रचार करेंगे।

भाजपा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को राजस्थान का स्टार प्रचारक बनाया है। वहीं राजस्थान से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को स्टार प्रचारकों में जगह दी है।

PC:ndtv

अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

#Lok #Sabha #Elections #रजसथन #म #पएम #मद #सहत #य #दगगज #करग #भजप #क #परचर #जर #हई #सटर #परचरक #क #लसट