You are currently viewing Lok Sabha Elections 2024 Congress Bjp New Candidates In Rajasthan Vaibhav Gehlot From Jalore – Amar Ujala Hindi News Live

Lok Sabha Elections 2024 Congress BJP new candidates in Rajasthan Vaibhav Gehlot from Jalore

वैभव गहलोत
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


लोकसभा की 25 सीट वाले राजस्थान में चुनावी चौसर बिछ चुकी है। भाजपा 15, तो कांग्रेस 10 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। दोनों दलों की ओर से सूची जारी होने के बाद अब 25 में से 8 सीटों पर आमने-सामने का मुकाबला तय हो चुका है। भाजपा ने अपनी सूची में जहां 7 सीटों पर नए चेहरों को उतारा है, वहीं कांग्रेस की ओर से अभी तक घोषित सभी 10 सीटों पर नए उम्मीदवार हैं।

कांग्रेस की सूची में शामिल राहुल कस्वां और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ही हैं, जो पिछला चुनाव लड़े और हारे। चूरू से सांसद राहुल कस्वां पिछली बाद भाजपा के टिकट पर जीते थे। ऐन चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने के बाद इसी पार्टी की सीट से मैदान में हैं।

 

सीट भाजपा कांग्रेस
बीकानेर अर्जुनराम मेघवाल गोविंदराम मेघवाल
चूरू देवेन्द्र झाझरिया राहुल कस्वां
अलवर भूपेंद्र यादव ललित यादव
भरतपुर रामस्वरूप कोली संजना जाटव
जोधपुर गजेन्द्र शेखावत करण उचियारड़ा
जालोर लुम्बाराम चौधरी वैभव गहलोत
उदयपुर मन्ना लाल रावत ताराचंद मीणा
चित्तौडगढ़ सीपी जोशी उदयलाल आंजन

तीन विधायक भी लड़ाई में

कांग्रेस की सूची में तीन माह पहले ही जीते तीन विधायकों को फिर मैदान में उतारा गया है। मुंडावर विधायक ललित यादव अलवर से, उनियारा विधायक हरीशचंद्र मीणा टोंक-सवाईमाधोपुर से और झुंझुनूं विधायक बृजेन्द्र ओला झुंझुनूं से प्रत्याशी बनाए गए हैं।

भंवर नहीं…अलवर में दो यादव

अलवर से परंपरागत तौर पर लड़ते आ रहे कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह इस बार मैदान में नहीं है। यहां दो यादवों में मुकाबला होगा। कांग्रेस से विधायक ललित यादव, तो भाजपा से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव मुकाबला करेंगे। दोनों ही नए प्रत्याशी हैं।

भाई की जगह हरीश बने उम्मीदवार

टोंक-सवाई माधोपुर में कांग्रेस ने भाई की जगह भाई को टिकट दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा की जगह उनके भाई और विधायक हरीश मीणा प्रत्याशी हैं। हरीश पहले भाजपा में थे और 2014 में दौसा सीट से नमोनारायण को हराकर ही सांसद बने थे।

#Lok #Sabha #Elections #Congress #Bjp #Candidates #Rajasthan #Vaibhav #Gehlot #Jalore #Amar #Ujala #Hindi #News #Live