बीमार पत्नी से मिलते मनीष सिसोदिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मामले में मुख्य आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नियमित जमानत के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने अपनी पत्नी से हर हफ्ते मिलने के लिए दो दिन की कस्टडी पैरोल भी मांगी है। कोर्ट ने सिसोदिया की अर्ज़ी पर ईडी को नोटिस जारी कर इस पर एजेंसी से जवाब मांगा है। इस मामले में अगली सुनवाई दो फरवरी को होगी।
Former Delhi Deputy CM and AAP leader Manish Sisodia has moved Delhi’s Rouse Avenue Court for regular bail in the Delhi Excise Policy money laundering case. He has also sought custodial parole of two days to meet his wife every week.
The court issued a notice to ED.
(file pic) pic.twitter.com/kRYJ5ax1Fs
— ANI (@ANI) January 28, 2024
बता दें कि सिसोदिया ने पत्नी सीमा से मुलाकात पिछले साल 11 नवंबर को की थी। कोर्ट से उन्हें मिलने के लिए छह घंटे की अनुमति दी थी। मुलाकात के बाद वह फिर से तिहाड़ जेल चले गए थे। उनकी पत्नी मल्टीपल स्केलेरोसिस से पीड़ित हैं।
#Manish #Sisodia #Asked #Permission #Meet #Wife #Days #Week #Court #Issued #Notice #Amar #Ujala #Hindi #News #Live