वीके सक्सेना, उपराज्यपाल दिल्ली।
– फोटो : social media
विस्तार
नरेला सब सिटी को एजुकेशन हब के तौर पर विकसित किया जा रहा है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर दिल्ली के सात विभिन्न सरकारी विश्वविद्यालयों व संस्थानों को उनके परिसरों के विकास के लिए 181 एकड़ भूमि आवंटित की है। इसके अलावा, इन विश्वविद्यालयों को इनकी मांग के अनुरूप क्षेत्र में पहले से निर्मित 1082 फ्लैट भी आवंटित किए गए हैं।
एलजी ने पिछले साल अक्टूबर में अधिकारियों के साथ बैठक की थी। साथ ही निर्देश दिया था कि नरेला को एजुकेशन हब के तौर पर विकसित किया जाए। ये शहर में विश्वविद्यालय परिसरों के लिए आवश्यक भूमि प्रदान करने के अलावा, नरेला सब-सिटी के बुनियादी ढांचे के विकास को भी बढ़ावा देगा। इस मुद्दे पर विश्वविद्यालय/संस्थान के साथ कई बैठकें हुईं, जिसमें ये सभी अपनी लंबे समय से लंबित मांगों के साथ आए थे। इसके बाद, डीडीए ने इन्हें कम से कम समय में भूमि आवंटित की। यह भूमि मौजूदा परिसरों के अतिरिक्त होगी। इससे विश्वविद्यालय/संस्थान को आवश्यकता अनुसार विस्तार करने में मदद मिलेगी। इसकी जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी।
इन विश्वविद्यालयों को आवंटन किए गए पत्र
विश्वविद्यालय भूमि
दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी -16.73 एकड़
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय – 22.43 एकड़
दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय -10 एकड़
इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली – 20 एकड़
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी -47.46 एकड़
दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी -12.69 एकड़
इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमेन -50 एकड़
#Narela #Subcity #Develop #Education #Hub #Amar #Ujala #Hindi #News #Live