You are currently viewing No-confidence motion:  पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर देंगे जवाब, मणिपुर हिंसा पर भी बोलेेंगे

इंटरनेट डेस्क। मणिपुर हिंसा मामले में विपक्ष की और से पीएम से जवाब मांगा गया सदन में खूब हंगामा भी हुआ लेकिन पीएम के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला। ऐसे में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रख दिया। जिसके बाद अब आज पीएम सदन में जवाब देंगे और मणिपुर हिंसा पर भी बोलेंगे।

आपको बता दें की इससे पहले बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर हिंसा पर जवाब दिया था। इस दौरान अमित शाह ने यह स्वीकार किया कि हां मणिपुर में हिंसक संघर्ष हुआ है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस दौरान शाह ने संसद से ही मैतेई और कुकी समुदाय के लोगों से शांति कायम करने की अपील की।

बता दें की सत्र की शुरूआत से ही विपक्ष लंबे समय से मांग कर रहा था कि पीएम मोदी सदन में आकर मणिपुर हिंसा पर जवाब दें। उनकी मौजूदगी में मणिपुर पर बहस हो। जब मोदी ने कुछ नहीं कहा तो विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव ला दिया। इसके बाद विपक्ष ने यह भी कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव इसीलिए लाया गया है ताकि पीएम मोदी आकर जवाब दें।

pc- jansatta

#Noconfidence #motion #पएम #मद #अवशवस #परसतव #पर #दग #जवब #मणपर #हस #पर #भ #बलग