Notes in Hindi - भूगोल - महाद्वीप - उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका

Notes in Hindi for Competitive exams - Geography - भूगोल - महाद्वीप भाग - 2 - उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका

Notes in Hindi – भूगोल – महाद्वीप – उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका

Notes in Hindi – भूगोल – महाद्वीप – उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका

Geography of India in Hindi

( i ) स्थलमंडल (Lithosphere) , ( ii ) जलमंडल (Hydrosphere) , ( iii ) वायुमंडल (Atmosphere) , ( iv ) (Biosphere)

                                                                                                       

उत्तरी अमेरिका

Notes in Hindi – भूगोल – महाद्वीप – उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका

  • उत्तर अमेरिका विश्व का तीसरा बड़ा महाद्वीप है । उसका क्षेत्रफल 2,42,55,000 वर्ग किमी है । उत्तर अमेरिका , मध्य अमेरिका एवं कैरेबियन सागरीय क्षेत्र में कुल 29 देश है ।
  • उत्तरी अमेरिका की खोज 1492 ई ० में कोलम्बस द्वारा की गई थी । अतः इसे नई दुनिया ( New World ) कहा जाता है ।
  • 100 ° पश्चिमी देशान्तर रेखा इस महादेश के मध्य से गुजरती है ।
  • उत्तरी अमेरिका का नाम अमेरिगो वेसपुस्सी नामक साहसी यात्री के नाम पर अमेरिका पड़ा ।
  • पनामा नहर उत्तरी अमेरिका तथा दक्षिणी अमेरिका को जोड़ती है , जिससे अन्ध तथा प्रशान्त महासागरों के बीच जहाजों का यातायात सुगम हो गया है ।
  • उत्तरी अमेरिका का उच्चतम पर्वत शिखर पाउंट मकिन्ले ( 6194 मी ० ) अलास्का में है । 
  • उत्तरी अमेरिका महादेश में रेड इण्डियन और नीग्रो नामक प्रमुख जनजातियाँ निवास करती है ।
  • उत्तरी अमेरिका के पूर्वी तट पर न्यूफाउण्डलैण्ड के दक्षिणी पश्चिमी तटीय भाग को ‘ ग्रैण्ड बैंक “ कहते हैं । यह मत्स्य पालन का प्रमुख केन्द्र है ।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण पूर्वी तट ( मैक्सिको की खाड़ी ) पर चलने वाले चक्रवात हरिकेन और टारनेडो कहलाते हैं ।
  • उत्तरी अमेरिका के शीतोष्ण घास के मैदान प्रेयरी कहलाते हैं ।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका का डेट्रायट प्रमुख कार उद्योग का केन्द्र है ।
  • कनाडा का माण्ट्रियल कागज उद्योग के लिए विश्व प्रसिद्ध है । कनाडा विश्व में सर्वाधिक कागज उत्पादित करने वाला देश है ।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका विश्व का सर्वाधिक मक्का उत्पादित करने वाला देश है ।
  • विश्व में सर्वाधिक सोयाबीन उत्पादित करने वाला देश संयुक्त राज्य अमेरिका है । 
  • उत्तरी अमेरिका का मेक्सिको विश्व में सर्वाधिक पानी उत्खनित करने वाला देश है ।
  • कनाडा का वुड वुफेलो नेशनल पार्क विश्व का सर्वाधिक बड़ा पार्क है , जो उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में ही स्थित है । यह अलबर्टा प्रान्त में स्थित है ।
  • उत्तरी अमेरिका के न्यूयार्क सिटी में ग्रांड सेन्ट्रल टर्मिनल विश्व का सबसे बड़ा स्टेशन है ।
  • विश्व की विख्यात मक्का मण्डी संयुक्त राज्य अमेरिका के सेन्ट लुईस नगर में स्थित है । 
  • संयुक्त राज्य अमेरिका का एस्ट्रोडोम गुम्बज विश्व का सर्वाधिक बड़ा गुचज है । 
  • न्यूयार्क में स्थित अमेरिकन म्यूजियम आफ नेचुरल हिस्ट्री विश्वका सबसे बड़ा अजायबघर है । 
  • उत्तरी अमेरिका में स्थित सुपीरियर झील विश्व की सबसे बड़ी ताजे जल की झील है ।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी भाग में नमकीन पानी का झील ग्रेट साल्ट लेक स्थित है । यह संयुक्त राज्य अमेरिका के यूटाह राज्य में स्थित है ।
  • अमेरिका की सेंट लारेंस नदी झीलों से मिलकर विश्व का सबसे लम्बा आन्तरिक जलमार्ग बनाती है ।
  • न्याग्रा प्रपात ईरी तथाओन्टेरियो झील के मध्य स्थित है ( कनाडा एप यू . एस . ए . की सीमा पर ) ।
  • उ ० अमेरिका के पूर्वी तट पर लेब्राडोर ठंडी जलधारा एवं गल्फ स्ट्रीम गर्म जलधारा बहती है । विश्व में गेहूँ की मंडी के नाम से विख्यात नगर विनिपेग ( कनाडा ) है ।
  • उत्तरी अमेरिका के दो अन्तर पर्वतीय पठार कोलोरेडो पठार  एवं मैक्सिको का पठार हैं ।
  • रॉकी पर्वत की प्रमुख श्रेणियाँ हैं कास्केड , सियरा नेवादा , कोस्ट रेंज , सियरा मांद्रे
  • फिल्म उद्योग के लिए कैलीफोर्निया का लॉस एंजिल्स नगर विश्वप्रसिद्ध है ।
  • उत्तरी अमेरिका की प्रमुख प्रजातियाँ हैं रेड इंडियन ( मैक्सिको ) , नीग्रो ( प ० द्वीप समूह ) ।
  • संसार का सबसे बड़ा बन्दरगाह न्यूयार्क है ।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका का गष्ट्रीय उद्यान है येलोस्टोन पार्क । (विश्व का प्रथम उद्यान)
  • संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित एरीजोना ताँबा उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका की लोहे की प्रसिद्ध खान है — मेसाबी खान
  • संयुक्त राज्य अमेरिका की सोने की प्रसिद्ध खान है – होमस्टेक खान ( दक्षिण डकोटा राज्य ) ।
  • संसार में सोने की सबसे बड़ी खान ओण्टेरियो कनाडा में है ।
  • कनाडा में वायुयानों को झीलों और सागरों में जमी बर्फ पर भी उतार दिया जाता है , क्योंकि यहाँ वायुयान को उतारना आसान होता है ।
  • ब्लैक हिल , ब्लू हिल तथा ग्रीन हिल नामक पहाड़ियाँ संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है ।
  • हवाई द्वीप समूह ( संयुक्त राज्य अमेरिका ) की राजधानी होनोलुल , ओआहू द्वीप पर स्थित है ।
  • पनामा नहर के दो बन्दरगाह कोलन और पनामा है ।
  • जनसंख्या की दृष्टि से उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा नगर मैक्सिको सिटी है ।

दक्षिणी अमेरिका

Notes in Hindi – भूगोल – महाद्वीप – उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका

  • दक्षिणी अमेरिका का अधिकांश विस्तार दक्षिणी गोलार्द्ध में है । यह विश्व का चौथा बड़ा महाद्वीप है । इसका क्षेत्रफल 1,77,98,500 वर्ग किमी है । इसमें 15 देश स्थित है ।
  • भूमध्य रेखा पर स्थित द ० अमेरिका के देश है इक्वेडोर , कोलम्बिया एवं ब्राजील । 
  • दक्षिणी अमेरिका में पेरू – बोलिविया सीमा पर विश्व की सबसे अधिक ऊंची नौकायन झील टिटिकाका ( 381 मी ० ऊंचाई पर ) है । 
  • दक्षिणी अमेरिका के ब्राजील में बहने वाली अमेजन नदी विश्व में अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से प्रथम नदी है और इस महादेश की सबसे लम्बी नदी है ।
  • वैनेजुएला में कैरो नदी ( ओरीनिको नदी की सहायक ) पर स्थित एंजिल नामक झरना विश्व का सबसे ऊंचा झरना ( 979 मी ० ) है ।
  • दक्षिणी अमेरिका में चिली – अर्जेण्टीना सीमा पर विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी ओजेस डेल सलाडो  एडीस पर्वतमाला में स्थित है |
  • इस महादेश के बोलीविया राज्य की राजधानी लापाज विश्व की सबसे अधिक ऊंचाई ( समुद्रतल से 3658 मी ० ) पर स्थित राजधानी नगर है ।
  • इस महादेश का सबसे बड़ा नगर रियो डि जेनरो ( ब्राजील ) है ।
  • दक्षिणी अमेरिका में गुयाना , ब्राजील और पेटोगोनिया के पठार है । 
  • दक्षिणी अमेरिका के अर्जेण्टीना में विस्तृत घास के मैदान को पस्पास कहते हैं । 
  • दक्षिणी अमेरिका के वनों से रबड़ , सिनकोना , चन्दन , कार्नोवा आदि वस्तुएँ प्राप्त होती है ।
  • दक्षिणी अमेरिका में अर्जेण्टीना सर्वाधिक सूरजमुखी के बीज उत्पादित करता है । विश्व में इसका दूसरा स्थान हैगेहूँ की चन्द्राकार पेटी भी अर्जेण्टीना में स्थित है ।  
  • द ० अमेरिका में ब्राजील सर्वाधिक कोको उत्पादक देश है । विश्व में इसका दूसरा स्थान है ।
  • द ० अमेरिका का ब्राजील विश्व में सर्वाधिक कॉफी उत्पादित करने वाला देश है ।
  • द ० अमेरिका में ब्राजील सर्वाधिक सोयाबीन उत्पादक देश है , विश्व में इसका दूसरा स्थान है ।
  • द ० अमेरिका में ब्राजील सर्वाधिक मैगनीज उत्पादक देश है । विश्व में इसका तीसरा स्थान है ।
  • चुकीकामाता ताँबा खान दक्षिण अमेरिका के एण्डीज पर्वत पर 3000 मी ० की ऊंचाई पर है ।
  • दक्षिण अमेरिका के सर्वाधिक मक्का उत्पादक देश अर्जेण्टीना है , सर्वाधिक कहवा उत्पादक देश ब्राजील है और सर्वाधिक तेल उत्पादक देश वेनेजुएला और कोलम्विया तथा सर्वाधिक ताँबा – उत्पादक देश चिली है ।
  • एण्डीज पर्वत की सबसे ऊँची चोटी एकांकागुआ ( ऊंचाई 6960 मी ० ) है ।  एण्डीज विश्व की सबसे लम्बी पर्वतमाला है । यह लगभग 7200 किमी लम्बी है । एण्डीज के उत्तर पश्चिम में आटाकमा मरुस्थल है । (दक्षिण अमेरिका के मध्यवर्ती भाग में )
  • ब्राजील के कहवा के बागों को फजेण्डा कहते हैं ।
  • अर्जेण्टीना के विशाल पशु फार्मो को एक्टांशिया और यहाँ के पशुपालको को ग्वाको कहते हैं । 
  • पम्पास को अर्जेण्टीना का हृदय कहते हैं ।
  • विश्व में कहवा का पात्र ब्राजील है और विश्व में कहवा की मंडी मॉओपालो है ।
  • दक्षिण अमेरिका का कहवा निर्यात करने वाला प्रमुख सेन्टास पत्तन है ।
  • अर्जेण्टीना का प्रमुख कपास उत्पादक क्षेत्र चेको का मैदान है ।
  • दक्षिण अमेरिका का सर्वाधिक मछली पकड़ने वाला देश पेरू  है । 
  • विश्व का सबसे बड़ा मांस निर्यातक देश अर्जेण्टीना है । 
  • दक्षिण अमेरिका का वह स्थान , जहाँ जाड़ों में वर्षा होती है – मध्य चिली
  • दक्षिण अमेरिका का उष्ण मरुस्थल पेंटागोनिया है ।
  • ब्राजील का सान्टोस बन्दरगाह कॉफी बन्दरगाह के नाम से जाना जाता है ।
  • दक्षिण अमेरिका सर्वाधिक नगरीकृत देश उरुग्वे हैं ।

Notes in Hindi – भूगोल – महाद्वीप – उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका