इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को हराने के लिए बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक आयोजित हो रही है। ये बैठक दो दिनों के लिए हो रही है। 17 जुलाई को इस बैठक में कई विपक्षी दलों के नेता पहुंचे। इस बार इस बैठक को कांग्रेस पार्टी होस्ट कर रही है। बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष खरगे और केसी वेणुगोपाल मौजूद है।
वहीं 17 जुलाई को कांग्रेस की ओर से विपक्ष के नेताओं को डिनर पर इनवाइट किया गया। डिनर बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल में आयोजित किया गया। कांग्रेस पार्टी के मुताबिक, इसमें 26 दल के नेता शामिल हुए हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डिनर में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद यादव, अरविंद केजरीवाल, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत कई नेता पहुंचे। पार्टी में फूट के बाद शरद पवार आज सीधे बैठक में शामिल होने पहुंचेंगे।
pc- parbhat khabar
#Opposition #Meeting #बगलर #म #आज #वपकष #एकत #क #बठक #कगरस #क #डनर #म #शमल #हए #कई #नत