You are currently viewing Patient Who Got Transplant Of Both Hands Will Be Discharged From The Hospital Tomorrow – Amar Ujala Hindi News Live

Patient who got transplant of both hands will be discharged from the hospital tomorrow

दिल्ली के गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने किया हाथों का प्रत्यारोपण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली में पहली बार एक साथ दोनों हाथ का ट्रांसप्लांट हुए मरीज को कल छुट्टी दे दी जाएगी। बीते दिनों दिल्ली के एक अस्पताल में 61 वर्षीय ब्रेन डेड महिला के दोनों हाथ को एक 45 वर्षीय पुरुष को प्रत्यारोपित कर नई जिंदगी दी गई थी। पुरुष के हाथ एक ट्रेन हादसे में कट गए थे। 

दिल्ली के गंगाराम अस्पताल के डाक्टरों ने बुजुर्ग महिला के अंगदान से मिले दोनों हाथ नांगलोई के रहने वाले एक 45 युवक को प्रत्यारोपित करने में सफलता पाई। अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी के चेयरमैन डा. महेश मंगल और डॉक्टर निखिल झुनझुनवाला समेत कई डॉक्टरों ने करीब 12 घंटे की सर्जरी कर युवक को दोनों हाथ जोड़े। 

#Patient #Transplant #Hands #Discharged #Hospital #Tomorrow #Amar #Ujala #Hindi #News #Live