दिल्ली के गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने किया हाथों का प्रत्यारोपण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली में पहली बार एक साथ दोनों हाथ का ट्रांसप्लांट हुए मरीज को कल छुट्टी दे दी जाएगी। बीते दिनों दिल्ली के एक अस्पताल में 61 वर्षीय ब्रेन डेड महिला के दोनों हाथ को एक 45 वर्षीय पुरुष को प्रत्यारोपित कर नई जिंदगी दी गई थी। पुरुष के हाथ एक ट्रेन हादसे में कट गए थे।
दिल्ली के गंगाराम अस्पताल के डाक्टरों ने बुजुर्ग महिला के अंगदान से मिले दोनों हाथ नांगलोई के रहने वाले एक 45 युवक को प्रत्यारोपित करने में सफलता पाई। अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी के चेयरमैन डा. महेश मंगल और डॉक्टर निखिल झुनझुनवाला समेत कई डॉक्टरों ने करीब 12 घंटे की सर्जरी कर युवक को दोनों हाथ जोड़े।
#Patient #Transplant #Hands #Discharged #Hospital #Tomorrow #Amar #Ujala #Hindi #News #Live