You are currently viewing PM Modi in US: Biden gave state dinner to PM Modi, gifted something special| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा लगभग समाप्त हो चुकी है और उसके साथ ही अब उनकी दूसरे देश मिस्त्र की यात्रा शुरू होने वाली है। उनकी अमेरिकी यात्रा के अंतिम दिन भी अमेरिकी राष्ट्रपति की और से उन्हें स्टेट डिनर करवाया गया। आपको बता दें की पीएम के इस दौरे पर उनका ग्रैंड वेल्कम हुआ है।

इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में पीएम को स्टेट डिनर भी करवाया। जिसमें भारत समेत अमेरिका की बड़ी बड़ी हस्तिया मौजूद रही। इस बीच बाइडन ने पीएम मोदी को एक खास तोहफा दिया जो चर्चा का विषय बन गया।

पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिकी और भारतीय सीईओ के साथ बैठक की। इस बैठक में बाइडन ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक विशेष टी-शर्ट उपहार में दी, जिसपर एआई  लिखा था। वहीं ऐतिहासिक दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन कहा पहले जब मैं यहां आया था तब से बहुत कुछ बदल गया है। लेकिन एक चीज वैसी ही है, जो है भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच की दोस्ती को गहरा करने की हमारी प्रतिबद्धता।

pc- abp news 

 


#Modi #Biden #gave #state #dinner #Modi #gifted #special #national #News #Hindi