You are currently viewing Pm Narendra Modi Jaipur Visit Live Emmanuel Macron To Be The Chief Guest Ahead Of Republic Day – Amar Ujala Hindi News Live

01:01 AM, 26-Jan-2024

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों गुरुवार देर रात नई दिल्ली पहुंच गए हैं। विदेश मंत्री एस जयंशकर ने उनका स्वागत किया।

 

08:30 PM, 25-Jan-2024

जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का रोड शो खत्म हो गया है। इससे पहले पीएम मोदी ने मैक्रों को राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। जिसे उन्होंने यूपीआई पेमेंट कर 500 रुपये में खरीदा था। 

06:41 PM, 25-Jan-2024


पीएम मोदी और मैक्रों का रोड शो
– फोटो : अमर उजाला

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने राजस्थान के जयपुर में रोड शो कर रहे हैं। जयपुर के लोग मोदी और मैक्रों के स्वागत के लिए उमड़ पड़े हैं। पीएम मोदी और राष्ट्रपित मैक्रों कार पर सवार होकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।

 

 

06:21 PM, 25-Jan-2024

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने राजस्थान के जयपुर में महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा स्थापित प्रसिद्ध सौर वेधशाला जंतर-मंतर का दौरा किया।

 

05:38 PM, 25-Jan-2024


विधायक गोपाल शर्मा
– फोटो : अमर उजाला

जयपुर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा सहित विधानसभा के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए जयपुर के चौड़ा रास्ता पर मौजूद हैं।

05:17 PM, 25-Jan-2024


उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर
– फोटो : अमर उजाला

राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने अमर उजाला से बातचीत करते हुए कहा, नरेंद्र मोदी की नीतियां राजस्थान को विकास की तरफ ले जाएंगी। बिना लागत के पीएम मोदी ने जयपुर की ब्रांडिंग पूरे विश्व में कर दी है।

04:53 PM, 25-Jan-2024

पीएम मोदी शाम छह बजे जलेब चौक से रथ में बैठकर हवामहल पहुंचेंगे। 6ः15 बजे हवामहल का भ्रमण करेंगे। इसके बाद अल्बर्ट हॉल जाएंगे। अल्बर्ट हॉल पर प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति का फोटो सेशन होगा। शाम 6ः45 बजे फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ होटल ताज पैलेस पहुंचेंगे। जहां पीएम नरेंद्र मोदी रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे और फिर रात 8ः50 बजे होटल से एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है।

04:33 PM, 25-Jan-2024


पीएम मोदी का स्वागत करते हुए
– फोटो : अमर उजाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पहुंच चुके हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र, सीएम भजनलाल शर्मा और विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ने स्वागत किया।

04:11 PM, 25-Jan-2024

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम के वंशजों के बसाए जयपुर में पहुंच रहे हैं मोदी

जयपुर को बसाने वाले महाराजा सवाई जयसिंह का नाम कुश के वंशजों में 289वीं पीढ़ी में अंकित है। यह बात इतिहास के पन्नों में भी दर्ज है। आपको बता दें कि दो साल पहले अयोध्या में राम मंदिर को लेकर चल रही सुनवाई के दौरान जब नौ अगस्त को शीर्ष कोर्ट ने पूछा था, क्या भगवान राम का कोई वंशज अयोध्या या दुनिया में है? तब रामलला के वकील ने कहा था, पता नहीं। तब जयपुर के पूर्व राजघराने के महाराजा भवानी सिंह की बेटी दीया कुमारी ने दावा किया था कि उनका परिवार भगवान राम के बड़े बेटे कुश के नाम पर ख्यात कच्छवाहा/कुशवाहा वंश के वंशज हैं।

पूर्व राजकुमारी और वर्तमान में राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इसके कई सबूत भी दिए हैं। उन्होंने एक पत्रावली दिखाई, जिसमें भगवान श्रीराम के वंश के सभी पूर्वजों का नाम क्रमवार दर्ज हैं। इसी में 289वें वंशज के रूप में सवाई जय सिंह और 307वें वंशज के रूप में महाराजा भवानी सिंह का नाम लिखा है। इसके अलावा पोथीखाने के नक्शे भी हैं।

03:32 PM, 25-Jan-2024

राष्ट्रपति मैक्रों आमेर पहुंच चुके हैं। सुरक्षा कारणों के चलते बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने आमेर महल में मैक्रों का स्वागत किया। बता दें कि आमेर में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 365 मंदिर हैं। यहां की खास बात यह है कि यहां मौजूदा चौक और दरवाजों के नाम पर जयपुर के चौक और दरवाजों के भी रखे गए।

03:07 PM, 25-Jan-2024

मोदी-मैक्रों के रिश्तों को नई मजबूती देगा गुलाबी शहर

राजस्थान में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का दौरा सिर्फ रणनीतिक संबंधों के लिए ही नहीं, बल्कि दोनों देशों के बीच पर्यटन संबंधों को बढ़ावा देने को लेकर भी होगा। इसीलिए उनके साथ आने वाले डेलीगेशन में सांस्कृति विभाग के अधिकारी भी आ रहे हैं। मोदी और मैक्रों के रोड शो परकोटे में होगा, जिससे यहां की ब्रांडिंग दुनिया भर में होगी।

राजस्थान की राजधानी गुलाबी शहर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों अपने दल बल के साथ पहुंच गए हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भारत के विदेश विभाग के अधिकारी उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। लेकिन आम आदमी की जेहद में यह जिज्ञासा है कि आखिर मोदी ने मैक्रों से मुलाकात के लिए जयपुर को क्यूं चुना। इसके पीछे बड़ी वजह है कि मैक्रों का यह दौरा रणनीति साझेदारी के लिए तो है, लेकिन इसके साथ ही मोदी फ्रांस के साथ सांस्कृति रिश्ते भी मजबूत करना चाहते हैं।

राजस्थान में यूएस के बाद सबसे ज्यादा पर्यटक फ्रांस के

पर्यटन के लिहाज से फ्रेंच ट्यूरिस्ट राजस्थान के लिए बेहद अहम है। यहां हर साल करीब 40 लाख विदेशी मेहमान आते हैं। इनमें सबसे ज्यादा तादाद यूएस से आने वाले सैलानियों की होती है और दूसरे नंबर पर आते हैं फ्रेंच पर्यटक। लेकिन पर्यटन स्थलों पर खर्च करने के मामले में प्रति ट्यूरिस्ट फ्रेंच काफी आगे हैं।

जयपुर में आते हैं 16 लाख से ज्यादा विदेशी पर्यटक

राजस्थान के पर्यटन स्थलों में सबसे ज्यादा विदेशी सैलानी जयपुर में आते हैं। जयपुर में इंटरनेशन एयरपोर्ट होने के कारण यह ट्यूरिस्ट सर्किट का भी काम करता है। यहां पिछले साल 15 लाख 9 हजार से ज्यादा विदेशी सैलानी आए। राजस्थान के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की सुविधा के लिए बनने वाले होटले और रेस्त्रां में भी सबसे ज्यादा फ्रेंच फूड ही तैयार किया जाता है। मैक्रों जिस आमेर महल का दौरा करने पहुंच रहे हैं वहां पहले ही फ्रेंस पर्यटकों का दल भी मौजूद है। मैक्रां वहां उनसे बातचीत भी करेंगे और उनसे यहां के सांस्कृति अनुभवों की जानकारी लेंगे।

03:02 PM, 25-Jan-2024


एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए
– फोटो : अमर उजाला

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वागत किया। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी एयरपोर्ट पर फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए पहुंचे और गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

02:16 PM, 25-Jan-2024

तय समय से पहले ही जयपुर पहुंचे मैक्रों, जयपुर में स्टेट हैंगर पर मैक्रों का प्लेन मौजूद, पुलिस का काफिला रूट क्लीयरेंस के लिए बाहर निकला। राष्ट्रपति मैक्रों का काफिला जेएलएन रोड पर रुका, यहां  उनके स्वागत में खड़े स्कूली बच्चों से वे मिले।

02:11 PM, 25-Jan-2024

जयपुर के एयर स्पेस में पहुंचा मैक्रों का विमान, अबसे कुछ ही देर में करेगा लैंड। मुख्यमंत्री भजनला शर्मा सहित देश के विदेश विभाग के पदाधिकारी भी एयरपोर्ट पहुंचे। वहीं, राज्यपाल कलराज मिश्र भी मौजूद हैं।

12:59 PM, 25-Jan-2024

इमैनुअल मैक्रों के स्वागत के लिए आमेर किला चाक चौबंद

इमैनुएल मैक्रों आज दोपहर 3:15 बजे आमेर किला पहुंचेंगे। यहां हाथी स्टैंड से गोल्फ कार्ट के जरिए महल के आधे रास्ते तक मैक्रों जाएंगे। इसके बाद सूरजपोल गेट तक मैक्रों व प्रतिनिधि मंडल के सदस्य पैदल चलेंगे। यहां मैक्रां का स्वागत राजस्थानी अंदाज में किया जाएगा। हाथी, ऊंट और घोड़ों का लवाजमा उनकी अगुवाई में रहेगा। कच्ची घोड़ी नृत्य के कलाकार प्रस्तुति देंगे। यहां दीवान-ए-आम में मैक्रों के लिए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। यहां से 5:15 बजे जंतर मंतर के लिए हो रवाना होंगे।


#Narendra #Modi #Jaipur #Visit #Live #Emmanuel #Macron #Chief #Guest #Ahead #Republic #Day #Amar #Ujala #Hindi #News #Live