You are currently viewing Rahul Gandhi: लोकसभा में 138 दिन बाद आज बोलेंगे राहुल गांधी, सरकार करेगी अविश्वास प्रस्ताव का सामना

इंटरनेट डेस्क। मोदी सरनेम मानहानी केस में सजा पर रोक लगने के बाद राहुल गांधी की सदन में वापसी हो गई है और वो एक बार फिर से सांसद बन गए है। अब 138 दिन बाद राहुल गांधी एक बार फिर से लोकसभा में बोलते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें की राहुल आज ही लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बालेंगे।

मणिपुर मामले में सरकार की और से कोई जवाब नहीं देने की स्थिति में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। आज पीएम मोदी भी उसका जवाब देंगे। आपको बता दें की यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला अविश्वास प्रस्ताव है। लेकिन इस दौरान सभी की नजरें कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर होंगी।

वहीं राहुल गांधी की वापसी के बाद सबकी नजरे उन्हीं पर टिकी है। देखना दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में क्या कहते हैं। आपको बता दें की राहुल गांधी हिंसाग्रस्त राज्य का जुलाई में दौरा कर चुके हैं।

pc- aaj tak

#Rahul #Gandhi #लकसभ #म #दन #बद #आज #बलग #रहल #गध #सरकर #करग #अवशवस #परसतव #क #समन