You are currently viewing Rajasthan: उपराष्ट्रपति के दौरे से क्यों है सियासत गर्म? पिछले एक साल में कर चुके है राजस्थान के 17 दौरे

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में एक महीने एका समय बचा है और ऐसे में सियासत गरम है, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजस्थान के दौरे कर रहे है और ऐसे में उनके दौरे पर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आपत्ति भी जताई है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि बार-बार सुबह शाम राजस्थान में दौरे करने का क्या मतलब है?

बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ लगातार राजस्थान के ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। वे पिछले 13 महीने में अब तक 17 बार राजस्थान दौरे पर आ चुके है और लगभग 30 से ज्यादा कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके है। धनखड़ पिछले 13 महीने में राजस्थान के जयपुर, झुंझुनूं, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, उदयपुर, नागौर, टोंक, सिरोही और बीकानेर दौरे कर चुके है।

इधर धनखड़ के राजस्थान दौरों की राजनीतिक चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। क्योंकि राजस्थान में अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव हैं। बीजेपी से लेकर कांग्रेस और सभी पार्टियां राज्य में अपने वोट बैंक को मजबूत करने में लगी हैं। वैसे बता दें की जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति बनने के बाद तीन बार अपने गृह जनपद झुंझनू का दौरा भी कर चुके हैं।

pc- bhaskar

#Rajasthan #उपरषटरपत #क #दर #स #कय #ह #सयसत #गरम #पछल #एक #सल #म #कर #चक #ह #रजसथन #क #दर