इंटरनेट डेस्क। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों आज जयपुर के दौर पर आ रहे है। दोनों नेता आज जयपुर में रोड शो करेंगे और साथ में जयपुर की विरासत को देखेंगे। पीएम मोदी आज मैक्रों को राजस्थान की मेहमान नवाजी का नजारा भी दिखाएंगे। ऐसे में जान लेते है दोना का मिनट टू मिनट प्रोग्राम।
मिनट टू मिनट शेड्यूल
फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों दोपहर 2.30 बजे विशेष विमान से पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट
जयपुर एयरपोर्ट से दोपहर 2.45 बजे रवाना होकर 3.15 बजे पहुंचेंगे आमेर फोर्ट
करीबन 2 घंटे आमेर फोर्ट रुकेंगे इमैनुएल मैक्रों, यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति के आगमन पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
आमेर फोर्ट से शाम 5.15 बजे रवाना होंगे जंतर मंतर के लिए
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4.35 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट
एयरपोर्ट से निकलकर करीब शाम 5 बजे पहुंचेंगे सिटी पैलेस
शाम 5.20 बजे सिटी पैलेस से पहुंचेंगे जंतर मंतर
शाम 5.30 बजे पीएम मोदी इमैनुएल मैक्रों का जंतर-मंतर में स्वागत करेंगे।
यहां दोनों नेताओं के बीच 15 मिनट तक बातचीत होगी।
इसके बाद यहां एक भव्य रोड शो होगा
करीब शाम 6.15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पहुंचेंगे हवा महल
हवा महल के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसिस राष्ट्रपति पियेंगे चाय
हवा महल से शाम 6.35 बजे रवाना होकर करीब शाम 6.45 बजे पहुंचेंगे होटल रामबाग पैलेस यही करेंगे डिनर।
बता दें की जंतर मंतर में फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत राजस्थानी अंदाज में होगा। इस दौरान राजस्थानी संगीत का कार्यक्रम भी रखा गया है। जंतर मंतर से निकलने के बाद पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों हवा महल जाएंगे जहां प्रधानमंत्री मोदी और मैक्रों सेल्फी लेंगे। इस दौरान दोनों नेता हवा महल के सामने चाय भी पियेंगे।
pc-knnindia.co.in
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।
#Rajasthan #मद #और #मकर #क #जयपर #म #य #रहग #मनट #ट #मनट #करयकरम #रजसथन #अदज #म #पएम #करग #सवगत