You are currently viewing Rajasthan: लोकसभा में शब्दों से बवाल मचा चुके रमेश बिधूड़ी को राजस्थान में बड़ी जिम्मेदारी, पायलट के टोंक में करेंगे अब ये काम

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में अपने शब्दों से बवाल मचा चुके भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को भाजपा ने राजस्थान में बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। बता दें की आने वाले विधानसभा चुनावों में बिधूड़ी राजस्थान में चुनावी जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले राजनीतिक घमासान मचा चुके बिधूड़ी वैसे ही विपक्ष के निशाने पर है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बिधूड़ी को अहम जिम्मेदारी दी गई है और उन्हें टोंक संसदीय क्षेत्र के लिए पार्टी का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। इस पर कांग्रेस ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी ने उन्हें इनाम दिया है। बीजेपी ने ये फैसला उन अटकलों के बीच लिया है, जिसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

बता दें की इस समय सचिन पायलट टोंक से विधायक है और वो उनका का गढ़ माना जाता है। इस मामले कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी कहती तो है सबसका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास लेकिन ये सबसे बड़ी बकवास है।

pc- bbc

#Rajasthan #लकसभ #म #शबद #स #बवल #मच #चक #रमश #बधड़ #क #रजसथन #म #बड़ #जममदर #पयलट #क #टक #म #करग #अब #य #कम