पीएम मोदी और राहुल गांधी।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को बाड़मेर की बायतू सीट पर चुनावी सभा करने जा रहे हैं। मोदी की सभा को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी शनिवार को बाड़मेर पहुंचे। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बाड़मेर के बायतु में होने वाली प्रधानमंत्री की सभा को लेकर स्थल का जायजा लिया। वहीं, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के साथ बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बाड़मेर जिले में सात विधानसभाएं हैं। इनमें लगभग हर सीट इस बार हॉट सीट नजर आ रही है। लेकिन बायतू पर कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी चुनाव लड़ रहे हैं। इधर कांग्रेस भी मोदी की सभा के बाद बायतू में ही 17 नवंबर को राहुल गांधी की चुनावी सभा करवाने की तैयारियों में जुट गई है। राहुल गांधी राजस्थान में चुनावों का ऐलान होने के बाद अब तक नहीं आए हैं। यह उनका पहला चुनावी दौरा होगा। राहुल से पहले प्रियंका गांधी राजस्थान में 2 चुनावी सभाएं कर चुकी हैं।
इधर, मोदी के चुनावी दौरे की तैयारियों को लेकर शनिवार को ही बाड़मेर भाजपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल ने प्रधानमंत्री की सभा को लेकर विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी बाड़मेर पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष जोशी और मंत्री कैलाश चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर भीड़ जुटाने की तैयारियों के साथ व्यवस्थाओं को लेकर भी निर्देश दिए।
#Rajasthan #Election #2023बयत #सट #पर #मद #बनम #रहल #गध #पएम #क #सभ #क #लए #भजप #नतओ #न #कय #भमपजन #Rajasthan #Election #2023pm #Modi #Rahul #Gandhi #Meeting #Barmer #Baytu #Assembly #Constituency