Rajasthan GK for Competitive exams – Rajasthan GK PDF District wise – 11. Bharatpur
Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Bharatpur GK
Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Bharatpur GK
Rajasthan GK
Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Bharatpur GK
___________________
Rajasthan GK
- राजस्थान शब्द का अर्थ है: ‘राजाओं का स्थान’ क्योंकि ये राजपूत राजाओ से रक्षित भूमि थी इस कारण इसे राजस्थान कहा गया था।
- राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है।
- इसके पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है।
- राज्य का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ (132139 वर्ग मील) है।
- 2011 की गणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 66.11% हैं।
- जयपुर राज्य की राजधानी है।
- 18 मार्च 1948 को शुरू हुई राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया कुल सात चरणों में एक नवंबर 1956 को पूरी हुई। इसमें भारत सरकार के तत्कालीन देशी रियासत और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और उनके सचिव वी॰ पी॰ मेनन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण थी। इनकी सूझबूझ से ही राजस्थान के वर्तमान स्वरुप का निर्माण हो सका।
- भौगोलिक विशेषताओं में पश्चिम में थार मरुस्थल और घग्गर नदी का अंतिम छोर है।
- विश्व की पुरातन श्रेणियों में प्रमुख अरावली श्रेणी राजस्थान की एक मात्र पर्वत श्रेणी है, जो कि पर्यटन का केन्द्र है, माउंट आबू और विश्वविख्यात दिलवाड़ा मंदिर सम्मिलित करती है।
- पूर्वी राजस्थान में दो बाघ अभयारण्य, विश्व प्रसिद्ध रणथम्भौर एवं सरिस्का हैं और भरतपुर के समीप केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान है, जो सुदूर साइबेरिया से आने वाले सारसों और बड़ी संख्या में स्थानीय प्रजाति के अनेकानेक पक्षियों के संरक्षित-आवास के रूप में विकसित किया गया है।
- केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा (1985) पाने वाला एकमात्र अभ्यारण्य।
Rajasthan GK District – Bharatpur
भरतपुर
प्रशासनीक इकाई
तहसील – 11 पंचायत समिति – 10 संभाग – जयपुर
- भरतपुर शहर की स्थापना जाट शासक राजा सूरजमल ने की थी ।
- भरतपुर को राजस्थान का प्रवेश द्वार या पुर्वी द्वार भी कहा जाता है । इसका नामकरण राम के भाई भरत के नाम पर किया गया है ।
- लक्ष्मण इस राज परिवार के कुल देव माने गये हैं । प्राचीनकाल में भरतपुर व धौलपुर का क्षेत्र सूरसेन जनपद का हिस्सा था ।
महत्वपूर्ण तथ्य –
- राठ – अलवर व भरतपुर का वो क्षेत्र जो हरियाणा की सीमा से लगता है राठ कहते है । (भौगोलिक नाम )
- अलवर , भरतपुर व धौलपुर रियासतें एकीकरण के समय भाषायी समानता के आधार पर उत्तरप्रदेश में मिलना चाहती थी ।
- मेव किसान आन्दोलन – 1932 से 1933 नेतृत्व डा . मोहम्मद अली
- भरतपुर की सीमा हरियाणा व उत्तरप्रदेश से मिलती है ।
- अन्तराज्यीय सीमा पर क्षेत्रफल में सबसे छोटा संभाग ।
- 4 जुन 2005 को राजस्थान का सातवां संभाग भरतपुर को बनाया
- नोह – यहां कुषाणकालीन अवशेष मिले हैं ।
- राजस्थान के सम्पुर्ण साक्षर जिलों में भरतपुर शामिल है ।
- भरतपुर नहर – राजस्थान व उत्तरप्रदेश के मध्य भरतपुर नहर की शरूआत 1960 में हुई तथा यह 1964 में बनकर पूर्ण हुई । इस नहर से भरतपुर जिले को अत्यधिक लाभ हुआ है ।
- रूपारेल ( वाराह/लसवारी ) – यह नदी अलवर जिले के थानागाजी से निकलती है , भरतपुर में समाप्त हो जाती है ।
- अजान बांध व बांध बैराठा भरतपुर में है ।
- मोती झील – यह झील भरतपुर नगर में स्थित है । इसका पानी सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाता है ।
- केवलादेव घना – यह राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर राष्ट्रीय उद्यान के नाम से भी जाना जाता है । 1982 में इसे राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया । इसे यूनेस्को की विश्व प्राकृतिक धरोहर सूची में 1985 में शामिल किया । भरतपुर की गर्म जलवायु सर्दियां बिताने प्रत्येक वर्ष साइबेरिया के दुर्लभ सारस यहाँ आते है । केवलादेव धना ।
- बांध बैराठा अभ्यारण्य भरतपुर में है , यहां भेड़ियों को संरक्षण दिया जाता है ।
- लोहागढ़ दुर्ग – इस दुर्ग का निर्माण महाराजा सूरजमल ने करवाया । यह दुर्ग अजेयता के कारण प्रसिद्ध है । इस दुर्ग में जवाहर बुर्ज भी है जो महाराजा जवाहरसिंह ने दिल्ली विजय के उपलक्ष्य में बनवाया था । (लोहागढ़ दुर्ग )
- पारिख दूर्ग – जिसके चारों ओर खाई हो जैसे -लोहगढ़ दुर्ग
- डीग का किला – यह किला बदनसिंह द्वारा 1730 में बनवाया गया ।
- बयाना का किला – यह किला ऊंचे पहाड़ पर होने के कारण दुर्भेयता के कारण बादशाह दुर्ग और विजयगढ़ के नाम से भी जाना जाता था। पुराणों में बयाना को शोणितपुर . बाणपुर , श्रीपुर , श्रीपंथ कहा गया है ।
- बयाना दुर्ग में समुद्र गुप्त द्वारा बनाया गया विजय स्तंभ राजस्थान का पहला विजय स्तंभ है ।
- 1527 में बाबर व राणा सांगा के मध्य दो बार युद्ध हुआ – फरवरी 1527 में बयाना का युद्ध भरतपुर , 17 मार्च 1527 खानवा युद्ध भरतपुर
- लक्ष्मण मंदिर – लक्ष्मण मंदिर का निर्माण महाराजा बलवंत सिंह ने 1870 में करवाया था ।
- डीग के जलमहल – भरतपुर डीग को जलमहलों की नगरी कहा जाता है । दो तालाबों के मध्य बने जलमहल महाराजा सूरजमल द्वारा बनवाये गये थे ।
- लाल दासी सम्प्रदाय – प्रधान पीठ नगला जहाज भरतपुर में है । संस्थापक लाल दास जी ।
- देवबाबा जी – जन्म नगला जहाज भरतपुर में हुआ । इनका मेला भाद्र शुक्ल पंचमी को भरता है । ये गुर्जर जाति के आराध्य देव है । उपनाम – ग्वालों का पालन हारा ।
- नोटंकी – भरतपुर का प्रसिद्ध लोक नाट्य ।
- ब्रज महोत्सव भरतपुर में फरवरी माह में बनाया जाता है ।
- जसवन्त पशु मेला भरतपुर में मनाया जाता है ।
- रसिया गीत – ब्रज भरतपुर व धौलपुर क्षेत्रों में गाया जाने वाला गीत है ।
- सेवर – केन्द्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र सेवर भरतपुर की स्थापना 1993 में की गयी । राजस्थान का भरतपुर जिला सरसों के उत्पादन में राज्य में प्रथम स्थान पर है ।
- सीमगों वेगन फैक्ट्री भरतपुर में स्थित रेल के डिब्बे बनाने का कारखाना जिसे 13 नवम्बर 2000 को बंद कर दिया
- सांसी जनजाति भरतपुर जिले मे निवास करती है ।
- राजस्थान के 4 सहकारी पशु आहार केन्द्र में से एक नदबई ( नम्बई ) भरतपुर में है ।
Rajasthan GK – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Bharatpur GK
[adinserter block="24"]