Rajasthan GK Test Series Test -6 Answer Key
1. बिजौलिया किसान आंदोलन किसके समय और कब शुरू हुआ ?
(a) पृथ्वीसिंह के समय 1878 ई.
(b) केशवदास के समय 1867 ई.
(c) कृष्णासिंह के समय 1897 ई.
(d) जगतसिहं के समय 1887 ई.
2. 25 अप्रैल, 1934 को किसकी अध्यक्षता में शेखावाटी किसान आंदोलन में 10,000 से अधिक महिलाओं ने कटराथल सम्मेलन में भाग लिया?
(a) उत्तमा देवी
(b) किशोरी देवी
(c) रमा देवी
(d) दुर्गा देवी शर्मा
3. ट्रेंच कमीशन किस आंदोलन से संबंधित है?
(a) अलवर किसान आंदोलन
(b) मेव किसान आंदोलन
(c) बेंगू किसान आन्दोलन
(d) शेखावाटी किसान आन्दोलन
4. निम्नलिखित घटनाओं कालानुक्रम है?
1. डाबड़ा काण्ड
2. निमुचणा काण्ड
3. चण्डावल काण्ड
4. मानगढ़ पहाड़ी हत्याकाण्ड
कूट-
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 4, 2, 3, 1
(d) 4, 2, 1, 3
5. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म असंगत है?
(a) बिजौलिया किसान आंदोलन – विजय सिहं पथिक
(b) बेंगू किसान आंदोलन- रामनारायण चौधरी
(c) भगत आंदोलन – गुरू गोविन्द गिरि
(d) मीणा आंदोलन- मोतीलाल तेजावत
6. निम्नलिखित में से कौन-सी घटना को महात्मा गाँधी ने 'दोहरी डायरशाही' की संज्ञा दी है?
(a) नीमूचाणा घटना
(b) डाबी घटना
(c) चण्डावल घटना
(d) गोविंदपुरा घटना
7. वर्ष 1921 में किसानों का सूअर विरोधी आंदोलन किस जिले में चला था?
(a) कोटा
(b) अजमेर
(c) अलवर
(d) जयपुर
8. निम्नलिखित में से कौन-सा सहीं नहीं है?
(a) वर्ष 1933 में मीणा क्षेत्रीय महासभा की स्थापना की गई।
(b) मुनिमगन सागर ने मीनपुराण नामक ग्रंथ की रचना की थी।
(c) मेवाड़ भील कोर की स्थापना 1841 ई. में की गई थी।
(d) महाइन्द्राज सभा की स्थापना 1780 ई. में महाराणा सज्जनसिंह द्वारा की गई।
9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 1917 ई. में विजय सिंह पथिक ने ऊपरमाल पंच बोर्ड की स्थापना की थी।
2. प्रताप समाचार पत्र गणेश शंकर विद्यार्थी लखनऊ से प्रकाशित करते थे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
10. राठौड़ शासक जो 52 युद्धों के नायक और 58 परगनों का स्वामी रूप में प्रतिष्ठित माना गया-
(a) चन्द्रसेन
(b) मालदेव
(c) मानसिंह
(d) राव जोधा
11. गिरी – सुमेल युद्ध कब लड़ा गया था?
(a) जनवरी 1544 ई.
(b) नवंबर 1544 ई.
(c) जून 1544 ई.
(d) दिसंबर 1540 ई.
12. मारवाड़ का भूला बिसरा नायक किसे कहा जाता है?
(a) मालदेव
(b) अजीतसिंह
(c) दुर्गादास राठौड़
(d) राव चंद्रसेन
13. दुर्गादास राठौड़ के संदर्भ में कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) इनकी छतरी क्षिप्रा नदी के किनारे कन्नौज में बनी हुई है।
(b) कर्नल जेम्स टॉड ने इन्हें राठौड़ों का यूलीसेज कहा है।
(c) गौरीशंकर हीराचंद ओझा ने अपनी पुस्तक जोधपुर राज्य का इतिहास के दूसरे भाग को दुर्गादास राठौड़ को समर्पित किया है।
(d) इनमें से कोई नहीं
14. अकबर द्वारा राजपूत राजाओं का ऐतिहासिक दरबार का आयोजन नागौर में किस वर्ष किया गया?
(a) 1580 ई.
(b) 1570 ई.
(c) 1572 ई.
(d) 1575 ई.
15. निम्नलिखित में से कौन-सी रचना मारवाड़ के राजा जसवंत सिंह की नहीं है?
(a) अपरोक्ष सिद्धान्त सार
(b) प्रबोध चन्द्रोदय
(c) आनन्द विलास
(d) काम प्रबोध
16. निम्नलिखित में से किसे कटार का धणी कहा जाता है?
(a) गजसिंह
(b) जसवंत सिंह
(c) अजीत सिंह
(d) अमर सिंह
17. अली बक्षी ख्याल राजस्थान के किस क्षेत्र से संबंधित है?
(a) चित्तौड़
(b) अलवर
(c) चिड़ावा
(d) करौली
18. राजस्थान का कौन-सा लोक नाट्य 'मेरू नाट्य' के नाम से जाना जाता है?
(a) भवाई
(b) ख्याल
(c) गवरी
(d) तमाशा
19. गोपीजी भट्ट किस लोक नृत्य नाट्य के कलाकार हैं?
(a) तमाशा
(b) स्वांग
(c) रम्मत
(d) नौटंकी
20. नौटंकी सर्वाधिक किस क्षेत्र में लोकप्रिय है?
(a) भरतपुर
(b) बाड़मेर
(c) कोटा
(d) उदयपुर
21. राजस्थान का कौन-सा जिला फड़ चित्रांकन के लिए प्रसिद्ध है?
(a) कोटा
(b) जयपुर
(c) भीलवाड़ा
(d) जोधपुर
22. भारत में चारबैत कला का प्रवर्तक किसे माना जाता है?
(a) सद्दीक खाँ
(b) स्वामी हरिदास
(c) साकर खाँ
(d) अब्दुल करीम खाँ
23. निम्नांकित रंगमंच / नाट्य व उनके क्षेत्रों को सुमेलित
A. रम्मत
B. तमाशा
C. भवाई
D. गवरी
1. मेवाड़
2. जयपुर
3. गुजरात राज्य से सटे क्षेत्र
4. बीकानेर व जैसलमेर
(a) (A) 1 (B) 2 (C) 3 (D) 4
(b) (A) 4 (B) 2 (C) 3 (D) 1
(c) (A) 1 (B) 2 (C) 4 (D) 1
(d) (A) 4 (B) 3 (C) 2 (D) 1
24. राजस्थान का राज्य वाद्य कौन-सा है?
(a) इकतारा
(b) अलगोजा
(c) नौबत
(d) ताशा
25. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए-
A. इकतारा
B. अलगोजा
C. झांझ
D. मांदल
1. घन वाद्य
2. तत् वाद्य
3.सुषिर वाद्य
4. अवनद्ध वाद्य
कूट-
(a) (A) 2 (B) 3 (C) 1 (D) 4
(b) (A) 1 (B) 2 (C) 3 (D) 4
(c) (A) 2 (B) 3 (C) 4 (D) 1
(d) (A) 3 (B) 4 (C) 2 (D) 1
26. मुँह के द्वारा बजाए जाने वाले वाद्य यंत्रों में निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है?
(a) नड़
(b) सतारा
(c) मशक
(d) रवाज
27. अलवर-भरतपुर के जोगियों द्वारा किस प्रकार की सारंगी बजाई जाती है?
(a) जोगिया सारंगी
(b) सिधी सारंगी
(c) जड़ी की सारंगी
(d) गुजरातण सारंगी
28. राजस्थान राज्य जैव-विविधता बोर्ड की स्थापना कब.की गई?
(a) वर्ष 2014
(b) वर्ष 2012
(c) वर्ष 2010
(d) वर्ष 2008
29. राजस्थान सरकार द्वारा पहली वन नीति का अनुमोदन कब किया गया?
(a) फरवरी, 2010
(b) मार्च, 2011
(c) अगस्त, 2010
(d) सितम्बर, 2011
30. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सहीं नहीं है?
(a) शुष्क सागवान वन राजस्थान के दक्षिणी भागों में पाये जाते हैं।
(b) मिश्रित पतझड़ वन उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और सिरोही जिलों में मिलते हैं।
(c) उपोष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन आबू पर्वतीय क्षेत्र में पाये जाते हैं।
(d) उष्णकटिबंधीय कांटेदार वन अधिकांश पूर्वी राजस्थान में मिलते हैं।
31. मुख्यत: दक्षिणी राजस्थान में पाए जाने वाले किस वृक्ष की पत्तियों का उपयोग 'बीड़ियाँ' बनाने में किया जाता है-
(a) सागवान
(b) धोकड़ा
(c) सालर
(d) तेंदू
32. राजस्थान में प्रचलित सेवण क्या है?
(a) झालावाड़ में मीठे पानी की झील
(b) कम वर्षा में उगने वाली घास
(c) एक दुर्लभ वन्य जीव
(d) मरूस्थलीय मिट्टी का प्रकार
33. राजस्थान का कौन-सा वृक्ष 'जंगल की ज्वाला' के.नाम से जाना जाता है?
(a) खेजड़ी
(b) नीम
(c) पलास
(d) पीपल
34. अरावली वनारोपण परियोजना कब शुरू की गई ?
(a) 1995-96
(b) 2007-08
(c) 1992-93
(d) 2001-02
35. राजस्थान वानिकी एवं जैवविविधता परियोजना किसके द्वारा प्रायोजित है?
(a) एशियन डवलपमेंट बैंक
(b) वर्ल्ड बैंक
(c) वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन
(d) जापानीज इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी
36. निम्नलिखित भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. राजस्थान में 19 जिलों में वनों में वृद्धि हुई जबकि 14 जिलों
2. राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का 4.8% वनावरण क्षेत्र में कमी दर्ज की गई है।
उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सही नहीं है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
37. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही है?
(a) राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का वृक्षावरण क्षेत्र 8,733 वर्ग किमी है।
(b) राज्य में कुल झाड़ी क्षेत्र में लगभग 4809 वर्ग किमी है।
(c) राज्य में नॉन फॉरेस्ट एरिया राज्य के कुल भौगोलिक.क्षेत्रफल का 93.72% है।
(d) उपर्युक्त सभी
38. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार राजस्थान.राज्य में सर्वाधिक वन क्षेत्रफल में वृद्धि वाले शीर्ष जिलें हैं-
(a) सिरोही, पाली, बीकानेर
(b) अजमेर, बीकानेर, पाली
(c) अजमेर, पाली, बीकानेर
(d) उदयपुर, सिरोही, बीकानेर
39. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार राज्य में सर्वाधिक वनावरण वाले जिलों का सही समूह कौन-सा है?
(a) उदयपुर > अलवर > प्रतापगढ़
(b) उदयपुर > पाली > प्रतापगढ़
(c) उदयपुर > बाराँ> सिरोही
(d) उदयपुर > अलवर > बाराँ
40. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(a) न्यूनतम वनावरण वाले जिलें – चुरू, हनुमानगढ़, जोधपुर
(b) सर्वाधिक वनावरण प्रतिशत वाले जिलें – उदयपुर, प्रतापगढ़, सिरोही
(c) न्यूनतम वनावरण प्रतिशत वाले जिलें – चुरू, जोधपुर,जैसलमेर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
41. राजस्थान में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली वनस्पति कौन-सी है?
(a) खेजड़ी
(b) धोकड़ा
(c) बाँस
(d) पलास
42. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
(a) खेजड़ी – प्रोसोपिस सिनरेरियो
(b) पलास- ब्यूटियो मोनोस्पर्मा
(c) रोहिड़ा – टीकोमेला अंडूलेटा
(d) इनमें से कोई नहीं
43. 28 सितंबर, 2022 को भारत सरकार ने किसे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में नियुक्त किया है?
(a) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे
(b) लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू
(c) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी
(d) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान
44. हरमन केस्टन पुरस्कार 2022 किस भारतीय लेखिका को दिए जाने की घोषणा की गई है?
(a) एनी जैदी
(b) अखिल शर्मा
(c) गीतांजलि श्री
(d) मीना कंडासामी
45. 25 सितंबर, 2022 को किसने क्रिकेट का दिलीप ट्रॉफी 2021-22 का खिताब जीता है?
(a) पूर्वी क्षेत्र
(b) उत्तरी क्षेत्र
(c) पश्चिम क्षेत्र
(d) दक्षिण क्षेत्र
46. 21 सितंबर, 2022 को किसे एशिया पाम ऑयल.एलायंस (APOA) का पहला अध्यक्ष चुना गया है?
(a) अनुराग शर्मा
(b) रवि कुमार
(c) अतुल चतुर्वेदी
(d) राजेश वर्मा
47. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. भारत में किसी राज्य की विधान परिषद् आकार में उस राज्य की विधान सभा के आधे से अधिक बड़ी हो सकती है।
2. किसी राज्य का राज्यपाल उस राज्य की विधान परिषद् के सभापति को नामनिर्देशित करता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा / से सही नहीं है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
48. राज्य विधान सभा के सदन की बैठक के लिए गणपूर्ति है-
(a) तीन सदस्य अथवा कुल सदस्य संख्या का दसवाँ भाग, जो भी कम हो
(b) सदन की कुल सदस्य संख्या का आधा
(c) सदन की कुल सदस्य संख्या का दसवाँ भाग
(d) दस सदस्य अथवा सदन की कुल सदस्य संख्या का दसवाँ भाग, जो भी अधिक हो
49. निम्न में से किस राज्य में सर्वप्रथम लोकायुक्त कार्यालय की स्थापना हुई थी?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) ओडिशा
50. निम्नलिखित में से असत्य कथन का चयन कीजिए-
(a) प्रत्येक राज्य में विधानसभा का गठन किया जाना अनिवार्य है।
(b) राजस्थान में पहली बार राष्ट्रपति शासन पाँचवी विधानसभा के दौरान लगाया था।
(c) राजस्थान में सबसे लंबा राष्ट्रपति शासन बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय लगा था।
(d) राजस्थान में अब तक चार बार राष्ट्रपति शासन लग चुका है।
51. वर्ष 1952 के परिसीमन आयोग ने राजस्थान विधान सभा की सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की थी?
(a) 200
(b) 160
(c) 188
(d) 158
52. राज्य मन्त्रिपरिषद् का सदस्य बिना राज्य विधान सभा का सदस्य बने, कितने समय तक अपने पद पर रह सकता है?
(a) चार माह
(b) तीन माह
(c) छह माह
(d) बारह माह
53. जिन राज्यों में द्विसदनीय विधानमंडल हैं वहाँ विधान परिषद् में मनोनीत सदस्यों का भाग कितना होता है?
(a) कुल सदस्यों का 1/6
(b) कुल सदस्यों का 1/10
(c) कुल सदस्यों का 1/8
(d) कुल सदस्यों का 1/12
54. राज्य विधान परिषद् किसी साधारण विधेयक को अधिकतम किस अवधि तक रोक सकती है?
(a) 3 माह
(b) 4 माह
(c) 6 माह
(d) 8 दिन
55. यदि किसी राज्य की विधान सभा का अध्यक्ष (स्पीकर) पद त्यागना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र देना चाहिए-
(a) मुख्यमंत्री को
(b) राज्यपाल को
(c) उपाध्यक्ष को
(d) भारत के राष्ट्रपति को
56. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत प्रत्येक राज्य की एक विधानसभा होगी?
(a) अनुच्छेद-168
(b) अनुच्छेद-169
(c) अनुच्छेद-170
(d) अनुच्छेद-171
57. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. अनुच्छेद 330 में राज्य विधानसभा में अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए स्थानों का आरक्षण का प्रावधान |
2. वर्तमान में राजस्थान में अनुसूचित जनजाति हेतु 25 सीटें आरक्षित की गई है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही
58. भारत के किसी राज्य की विधान सभा में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?
(a) 500
(b) 552
(c) 545
(d) 530
59. निम्नलिखित में से कौन-सा असंगत है ?
(a) विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष- अनुच्छेद 178
(b) राज्य विधायिका का कार्यकाल- अनुच्छेद 172
(c) राज्य विधायिका के सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण- अनुच्छेद 198
(d) राज्य विधायिका का सचिवालय- अनुच्छेद 187
60. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य विधायिका के सदनों से संबंधित मंत्रियों एवं महाधिवक्ता के अधिकार का उल्लेख है?
(a) अनुच्छेद 197
(b) अनुच्छेद 187
(c) अनुच्छेद 166
(d) अनुच्छेद 177
61. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. अनुच्छेद 210 के अनुसार राज्य विधानमंडल के कार्य हिंदी या अंग्रेजी में किए जाएंगे।
2. सदन के अध्यक्ष द्वारा अनुमति दिए जाने पर मातृभाषा में विचार अभिव्यक्त किए जा सकते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
62. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. राजस्थान में वर्ष 1973 में पहली बार 'राजस्थान लोकायुक्त तथा उपलोकायुक्त अधिनियम' बनाया गया।
2. राजस्थान में यह अधिनियम 03 फरवरी, 1973 को लागू हुआ।
3. वर्तमान में लोकायुक्त का कार्यकाल 5 वर्ष से बढ़ाकर 8 वर्ष कर दिया गया है।
इनमें से सही कथन का चयन कीजिए
(a) केवल 1 और 2 सही हैं।
(b) केवल 2 और 3 सही हैं।
(c) केवल 1 और 3 सही हैं।
(d) सभी सही हैं।
63. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सहीं है?
(a) राजस्थान की पहली महिला विधायक – कमला बेनीवाल
(b) राजस्थान की पहली महिला मंत्री- यशोदा देवी
(c) प्रथम राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता- कुंवर जसवंतसिंह एवं तान सिंह
(d) प्रथम राजस्थान विधानसभा में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी- भारतीय जनसंघ
64. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. विधान सभा का अध्यक्ष, यदि विधान सभा का सदस्य नहीं रहता है तो अपना पद रिक्त कर देगा।
2. जब कभी विधान सभा का विघटन किया जाता है तो अध्यक्ष अपने पद को तुरंत रिक्त कर देगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
65. 08 सितंबर, 2022 को संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा जारी मानव विकास सूचकांक-2021 में भारत कौन-से स्थान पर रहा है?
(a) 129वें
(b) 130वें
(c) 131वें
(d) 132वें
66. 08 सितंबर, 2022 को कहाँ पर भारत के सबसे बड़े रबर डैम का उद्घाटन किया गया है?
(a) गया, बिहार
(b) कोटा, राजस्थान
(c) कोच्चि, केरल
(d) पुरी, ओडिशा
67. 11 सितंबर, 2022 को श्रीलंका ने किसे हराकर एशिया कप-2022 की ट्रॉफी जीती है?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) अफगानिस्तान
(d) पाकिस्तान
68. 11 सितंबर, 2022 को कौन ब्रिटेन के नए सम्राट बने हैं?
(a) किंग चार्ल्स |
(b) किंग चार्ल्स ||
(c) किंग चार्ल्स III
(d) प्रिंस फिलिप
69. भारत का पहला वानिकी विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थापित होगा?
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(c) ओडिशा
(d) तमिलनाडु
70. 21 सितंबर, 2022 को किस राज्य सरकार ने भारत के पहले 'डुगोंग कंजर्वेशन रिज़र्व' को अधिसूचित किया है?
(a) तमिलनाडु
(b) तेलंगाना
(c) कर्नाटक
(d) केरल
71. भारत का पहला हिमस्खलन निगरानी रडार किस राज्य में स्थापित किया गया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) लद्दाख
(d) सिक्किम
72.25 सितंबर, 2022 को किस राज्य में बथुकम्मा उत्सव की शुरुआत हुई है?
(a) सिक्किम
(b) असम
(c) ओडिशा
(d) तेलंगाना
73. 27 सितंबर, 2022 को किसे 52वाँ दादासाहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया है?
(a) आशा पारेख
(b) रजनीकांत
(c) देविका रानी
(d) सुशीला अरोड़ा
74. 27 सितंबर, 2022 किस मंत्रालय ने 'जलदूत एप' 202 को लॉन्च किया है?
(a) जल शक्ति मंत्रालय
(b) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(c) जनजातीय कार्य मंत्रालय
(d) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
75. 05 सितंबर, 2022 को राजस्थान में मिशन बुनियाद शुरू किया गया। यह है-
(a) सामाजिक सौहार्द कार्यक्रम
(b) कौशल सुधार कार्यक्रम
(c) उद्यमी संबंधित कार्यक्रम
(d) डिजिटल लर्निंग कार्यक्रम
76. पीएम श्री योजना के तहत राजस्थान में कितने स्कूलों का विकास और उन्नयन किया जाएगा?
(a) 716
(b) 500
(c) 616
(d) 813
77. राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के संदर्भ में कौन-सा सही नहीं है?
(a) 03 सितंबर, 2022 को इस काउंसिल का गठन किया गया।
(b) राजीव अरोड़ा को इस काउंसिल का पहला निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
(c) काउंसिल का मूल उद्देश्य प्रदेश में निर्यात को बढ़ाना है।
(d) इनमें से कोई नहीं
78. 27 सितम्बर, 2022 को किस जिलें में 'आदि महोत्सव 2022' का आयोजन किया गया?
(a) उदयपुर
(b) डुंगरपुर
(c) प्रतापगढ़
(d) बाँसवाड़ा
79. 04 सितंबर, 2022 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मनरेगा में मेट मजदूरी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी। प्रदेश में कार्यरत मेटों को अब मेट मजदूरी मिलेगी-
(a) प्रति दिवस 225 रूपये
(b) प्रति दिवस 230 रूपये
(c) प्रति दिवस 235 रूपये
(d) प्रति दिवस 240 रूपये
80. मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुँचाने वालों को कितने रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है?
(a) ₹2,000
(c) ₹4,000
(b) ₹ 5,000
(d) ₹6,000
81. राजस्थान हस्तशिल्प नीति 2022 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. इसके तहत कलाकारों को लोन के ब्याज पर 100%सब्सिडी मिलेगी।
2. इसके तहत जयपुर में हस्तशिल्प म्यूजियम बनाया जाएगा।
3. यह नीति अप्रैल 2025 तक प्रभावी रहेगी।
कूट-
(a) केवल 1 और 2 सही है।
(c) केवल 2 और 3 सही हैं।
(b) केवल 1 और 3 सही हैं।
(d) सभी सही हैं।
82. 12-13 सितम्बर, 2022 को राष्ट्रीय रक्षा एमएसएमई सम्मेलन और प्रदर्शनी का आयोजन कहाँ किया गया?
(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) कोटा
(d) सीकर
IQRA WITH TAJ SIR