इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के पहले कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने पार्टी का हाथ छोड़कर शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) का दामन थाम लिया है। एकनाथ शिंदे गुट महाराष्ट्र में भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रहा है। बता दें की विधानसभा में अपनी ही सरकार को महिला सुरक्षा के मामले में घेरकर राजेंद्र गु़ढ़ा सुर्खियों में आ गए थे जिसके बाद सीएम ने उन्हें कैबिनेट मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया था।
वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने आज उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। एकनाथ शिंदे आज गुढ़ा के विधानसभा क्षेत्र में आए थे। यहां उन्होंने राजेंद्र गुढ़ा के बेटे शिवम के जन्मदिन में शिरकत की और यही गुढ़ा ने पार्टी ज्वाइन करली। हालांकि ये पहले ही तय हो चुका था।
बता दें कि राजस्थान सरकार की कैबिनेट से बर्खास्त होने के बाद राजेंद्र गुढ़ा 24 जुलाई को एक लाल डायरी लेकर विधानसभा पहुंचे थे और उन्होंने दावा किया था कि डायरी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ आरोपों की पूरी लिस्ट है और भ्रष्टचार का पूरा चिट्ठा इसमें है।
pc- one india hindi
#Rajasthan #MLA #Rajendra #Gudha #left #Congress #joined #Shiv #Sena #Eknath #Shinde #membership #national #News #Hindi