You are currently viewing Rajasthan News: After The Dead Body Was Found On The Railway Track, The Family Members Staged A Protest – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: After the dead body was found on the railway track, the family members staged a protest

मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पोकरण में कल सुबह सेल्वी गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो सिक्योरिटी गार्डों की मौत के बाद परिजन और समाज के लोग पोकरण जिला हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। ये लोग एनएंडटी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने और मुआवजे की मांग पर अड़े हैं। फिलहाल दोनों युवकों के शव मोर्चरी में रखे हुए हैं।

धरना स्थल पर पहुंचे पोकरण एसडीएम प्रभजोत सिंह गिल ने एनएंडटी कंपनी की सिक्योरिटी संभालने वाली न्यू दिल्ली सिक्योरिटी सर्विस के अधिकारी को मौके पर बुलाकर मामले की पूरी जानकारी ली और परिजनों को समझाकर युवकों के शव उठाने की अपील की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी, पोकरण डिप्टी भवानी सिंह, थानाधिकारी राजू राम, तहसीलदार पारसमल भी मौके पर मौजूद थे।

नौकरी ज्वाइन करने के 4 दिन बाद ही कंपनी के इन दोनों सिक्योरिटी गार्डों की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। पोकरण एसएचओ राजूराम ने बताया कि हत्या की आशंका के चलते परिजन और ग्रामीण पोकरण हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ हुए हैं।

#Rajasthan #News #Dead #Body #Railway #Track #Family #Members #Staged #Protest #Amar #Ujala #Hindi #News #Live