राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में राजस्थान सहित दूसरे राज्यों से भी पुलिस, आरएसी, हाड़ीरानी बटालियन के जवान ड्यूटी के लिए 24 घंटे दरगाह और दरगाह के आसपास के क्षेत्र में मौजूद हैं। उनके भोजन की व्यवस्था अजमेर एसपी चूनाराम जाट, दरगाह सीओ गौरीशंकर और दरगाह थाना प्रभारी जगदीश मीणा के नेतृत्व में की जा रही है। इस व्यवस्था में सहयोग देने के लिए किशनगढ़ के एक भामाशाह ने रोटी मेकिंग मशीन अजमेर पुलिस को भिजवाई है।
भामाशाह ने अपने कर्मचारियों को भी रोटी बनाने के लिए अजमेर दरगाह थाने भेजा है। कर्मचारी राकेश ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना कई किलो आटे की हजारों रोटियां पुलिसकर्मियों के लिए तैयार की जा रही हैं। शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए एक ही स्थान पर हजारों पुलिस कर्मियों के भोजन की व्यवस्था की गई है।
दरगाह थाने के एएसआई बनवारीलाल ने बताया कि कड़ाके की ठंड में पुलिसकर्मियों को भोजन की व्यवस्था के लिए इधर-उधर ना जाना पड़े, इसी के चलते उर्स में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।
#Rajasthan #News #Bhamashah #Installed #Roti #Making #Machine #Food #Arrangements #Policemen #Deployed #Urs #Amar #Ujala #Hindi #News #Live