राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भाजपा ने लोकसभा चुनावों को लेकर जारी अपनी दूसरी लिस्ट में प्रदेश की सात सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है, जिनमें से तीन महिला उम्मीदवार हैं। जयपुर शहर से वर्तमान सांसद रामचरण बोहरा का टिकट काटकर उनकी जगह पार्टी के कद्दावर नेता भंवरलाल शर्मा की बेटी मंजू शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। शेष प्रत्याशियों में गंगानगर से प्रियंका बालन, राजसमंद से महिमा विश्लेश्वर सिंह, झुंझुनू से शुभकरण चौधरी, जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह, टोंक-सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया और अजमेर से भागीरथ चौधरी को मैदान में उतारा गया है। देखा जाए तो इस सूची में केवल अजमेर और सवाई माधोपुर से रिपीट में प्रत्याशी उतारे गए हैं, बाकी पांच सीटों से मौजूदा सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों पर दांव खेला गया है।
भाजपा द्वारा अब तक जारी की गई लिस्ट में कुल जमा 22 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है, जबकि तीन सीटों को होल्ड पर रखा गया है, इनमें करौली-धौलपुर, दौसा और भीलवाड़ा की सीट शामिल है। अजमेर और टोंक-सवाई माधोपुर से क्रमश: भागीरथ चौधरी और सुखबीरसिंह जौनापुरिया को रिपीट किए जाने से उनके समर्थकों में भारी उत्साह है।
टिकट मिलने के बाद भागीरथ चौधरी ने बातचीत में कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो उन पर भरोसा जताया है, वे उस भरोसे पर खरा उतरते हुए जीत हासिल करेंगे और इस बार मोदी सरकार 400 का आंकड़ा पार करेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा। हालांकि हालिया विधानसभा चुनावों में किशनगढ़ से भारतीय जनता पार्टी ने भागीरथ चौधरी को प्रत्याशी बनाया था लेकिन वे कांग्रेस के विकास चौधरी से चुनाव हार गए थे और निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश टांक के बाद तीसरे स्थान पर रहे थे।
इधर टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट पर चल रही कई नामों की चर्चाओं पर पूर्ण विराम लगाते हुए पार्टी ने इस सीट पर तीसरी बार सुखबीर सिंह जौनापुरिया को प्रत्याशी बनाकर भरोसा जताया है। उनके नाम के ऐलान होने के बाद उनके समर्थकों ने घंटाघर चौराहे पर जमकर आतिशबाजी की। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने आलाकमान का आभार जताते हुए इस बार 400 पार का नारा दिया और कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचंद्र मीना को कबड्डी और कुश्ती खेलने की चुनौती दे दी। उन्होंने कहा कि पिछली बार नमोनारायण मीना टिक नहीं पाए थे और इस बार उनके भाई हरीशचंद्र मीना टिक नहीं पाएंगे।
#Rajasthan #News #Bjp #Expressed #Confidence #Women #Seats #List #Repeat #Candidates #Amar #Ujala #Hindi #News #Live