खोह नागोरियान थाना
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर और उसके खरीददार को गिरफ्तार कर उनके पास से आठ चोरी की बाइक्स बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जयपुर शहर में करीब एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है। एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने एक मोबाइल स्नैचर को भी गिरफ्तार कर उसके पास से नौ महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोर-खरीददार जितेन्द्र शर्मा निवासी कानोता जयपुर और प्रेमचंद बैरवा निवासी तुंगा जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की आठ बाइक्स बरामद की है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जयपुर शहर में करीब एक दर्जन से अधिक वारदातें करना कबूल किया है।
इसके साथ ही पुलिस ने एक मोबाइल स्नैचर रामप्रसाद निवासी खोह नागोरियान को भी गिरफ्तार किया है। उसके पास से नौ महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में उसने दर्जनों मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। मोबाइल स्नैचर सड़क पर खडे़ राहगीरों के हाथ से मौका मिलते ही मोबाइल छीनकर भाग जाता था और बड़े शहरों में जाकर औने-पौने दामों में बेच देता था। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना जताई जा रही है।
#Rajasthan #News #Vehicle #Thief #Buyer #Custody #Stolen #Bikes #Mobile #Snatcher #Caught #Amar #Ujala #Hindi #News #Live