12:56 PM, 20-Dec-2023
गोविंद सिंह डोटासरा
– फोटो : सोशल मीडिया
डोटासरा ने ली चुटकी
कांग्रेस विधायक गोविंद डोटासरा ने चुटकी ली। डोटासरा ने कहा कि अब तो डबल इंजन की सरकार आ गई है। राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाओ। तब अंत में भाटी ने कहा कि सदन का मान रखते हुए मैं हिन्दी में शपथ लेता हूं।
12:36 PM, 20-Dec-2023
गोपाल शर्मा
– फोटो : सोशल मीडिया
संस्कृत में शपथ लेने वाले विधायक उदयलाल भड़ाना, गोपाल लाल शर्मा, गोपाल शर्मा, जोगेश्वर गर्ग, कैलाश चंद्र मीणा, छगन सिंह राजपुरोहित, जुबेर खान, रामगढ़ जेठानंद व्यास और जोराराम कुमावत।
12:34 PM, 20-Dec-2023
सांसद दीया कुमारी
– फोटो : अमर उजाला
16वीं विधानसभा के सदस्य के रूप में आज विधायक व उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शपथ ग्रहण की। इस मौके पर विद्याधर नगर की जनता का एक बार फिर से आभार जताया। दीया ने कहा, जिन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में मुझे ये मौका दिया, उनका आभार। राज्य की सबसे बड़ी पंचायत के सदस्य के रूप में संपूर्ण राजस्थान की जनता की सेवा ही मेरा ध्येय है।
12:23 PM, 20-Dec-2023
Rajasthan Vidhan Sabha Live: विधायकों को नहीं मिली राजस्थानी भाषा में शपथ लेने की अनुमति, शुरू हुआ बवाल
राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह सत्र 20 और 21 दिसंबर यानी केवल दो दिन चलेगा। पहले दिन विधायकों को शपथ दिलवाई जाएगी। दूसरे दिन बाकी बचे विधायकों को शपथ के साथ स्पीकर का चुनाव होगा। बीजेपी ने वासुदेव देवनानी का नाम विधानसभा अध्यक्ष के लिए घोषित किया है और बीजेपी (BJP) के पास पूर्ण बहुमत भी है। ऐसे में कांग्रेस अपना उम्मीदवार उतारने के बजाय देवनानी को समर्थन कर सकती है। राजस्थान विधानसभा की पल-पल की अपडेट जानने के लिए हमारे साथ इस लाइव में जुड़े रहिए।
#Rajasthan #Vidhan #Sabha #Liveवधयक #क #नह #मल #रजसथन #भष #म #शपथ #लन #क #अनमत #शर #हआ #बवल #Rajasthan #Vidhan #Sabha #Session #Live #Mlas #Oath #Today #Ashok #Gehlot #Vasudhara #Raje