You are currently viewing Recipe Tips: आप भी बना सकते है बच्चों के लिए चॉकलेट पीनट बटर स्मूदी

इंटरनेट डेस्क। बच्चों को कुछ खिलाने पिलाने से पहले उनके नखरे सहने पड़ते है। ऐसे में आप भी अगर बच्चों के लिए कुछ अच्छा सा बनाने की सोच रहे है जो उनको पसंद भी आ जाए तो आप उनके लिए बना सकते है चॉकलेट पीनट बटर स्मूदी, तो आइये जानते है इसकी रेसिपी।

सामग्री
चॉकलेट निंबस 2 बड़े चम्मच
पीनट बटर 2 बड़े चम्मच
केले छिला हुआ 2
शहद
कोको पावडर 1 बड़े चम्मच
दही 1/4 कप
बादाम दूध 4 कप

विधि
आपको केले को काटकर ब्लेन्डर में डालें। साथ में चॉकलेट निब्स, पीनट बटर, कोको पावडर, शहद, दही और बादाम दूध डाले और इन्हें अच्छे से फेंटे। अब अलग अलग गिलास में इसे डाले और सर्व करें।

pc-nutribullet.com

#Recipe #Tips #आप #भ #बन #सकत #ह #बचच #क #लए #चकलट #पनट #बटर #समद