RSMSSB VDO Recruitment 2021
RSMSSB VDO Recruitment 2021

RSMSSB VDO Recruitment 2021 Notification Application form, Syllabus, Exam Pattern

Post Name : – RSMSSB VDO Recruitment 2021
Post Date: – 07 September 2021 | 10:26 AM
Short Description:- RSMSSB VDO Recruitment 2021राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है राजस्थान ग्राम सेवक के 3896 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3222 पद अनुसूचित क्षेत्र के 670 पद रखे गए हैं अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर 2021 से 9 अक्टूबर 2021 तक किए जा सकते हैं भर्ती के लिए योग्यता आयु सीमा एप्लीकेशन की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 का नाम बदलकर VDO ग्राम विकास अधिकारी कर दिया गया है। राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर से 9 अक्टूबर 2021 तक किए जा सकते हैं. Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) has released its new recruitment whose advertisement number is 04/2021. The name of the post in this advertisement is Village Development Officer VDO and a total of 3896 posts will be recruited in it. Candidates who are eligible for this recruitment can apply online from 10 September 2021 to 09 October 2021, age limit in this recruitment is 18 to 40 years for other state candidates and educational qualification is minimum Bachelor Degree with O Level / Diploma in CS OR Certfificate / Etc, candidates selection process in advertisement Apply only after reading complete details like exam syllabus and other related information.
RSMSSB VDO Recruitment 2021
Rajasthan Staff Selection Board , Rajasthan
Short Details of Notification
WWW.SARKARIALLEXAMS.IN

RSMSSB VDO Recruitment 2021 Important Dates

  • Application Begin : 10/09/2021
  • Last Date for Apply Online : 09/10/2021
  • Fee Payment Last Date : 09/10/2021
  • Exam Date : Notified Soon
  • Admit Card Available : Notified Soon
  • Result Declared : Notified Soon

RSMSSB VDO Recruitment 2021 Application Fees

  • सामान्य वर्ग में प्रीमियर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन हेतु 450 रुपए शुल्क रखा गया है।
  • राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 350 रूपए शुल्क रखा गया है।
  • समस्त विशेष योग्यजन अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए 250 रुपए शुल्क रखा गया है

Age Limit on 01 January 2022 RSMSSB VDO Recruitment 2021

  • राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2021 के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच में रखी गई है इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार की जाएगी।

RSMSSB VDO Recruitment 2021 Eligibility

  • विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक या सरकार द्वारा उसके समतुल्य घोषित अर्हता और
  • इलेक्ट्रोनिक्स विभाग, भारत सरकार के नियंत्रणाधीन डिपार्टमेन्ट ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एक्रीडिटेशन ऑफ कम्प्यूटर कोर्स (DOEACC) द्वारा आयोजित “ओ” लेवल या उच्चतर लेवल प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम।
  • या
  • व्यावसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय परिषद (नेशनल कॉसिल)/राज्य परिषद (स्टेट कॉसिल) के अधीन आयोजित कम्प्यूटटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक (COPA)/DATA प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर (DPCS) प्रमाण-पत्र 

RSMSSB VDO Recruitment 2021- Vacancy Details Total : 3896 Post

Post NameAreaTotalEligibility
Village Development Officer (VDO)Non TSP3222Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.With One of the Following Degree / Diploma / Certificate.O Level Certificate Course Passed from NIELIT. ORCOPA Certificate ORDiploma in Computer Science / Computer Application.Certificate in RS-CIT from Rajasthan.
TSP674

How to fill FormRSMSSB VDO Recruitment 2021

  • Rajasthan Staff Selection Board RSMSSB Village Development Officer VDO (Gram Vikas Adhikari) 04/2021 Recruitment 2021. Candidate Can Apply Between 10 September 2021 to 09 October 2021
  • Candidate Read the Notification Before Apply the Recruitment Application Form in RSMSSB Apply Online for Fireman & AFO Jobs 2021.
  • Kindly Check and Collect the All Document – Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
  • Kindly Ready Scan Document Related to Recruitment Form – Photo, Sign, ID Proof, Etc.
  • Before Submit the Application Form Must Check the Preview and All Column Carefully.
  • Take A Print Out of Final Submitted Form.

Interested Candidates Must Read the Full Notification Before Apply Online.

RSMSSB VDO Recruitment 2021 – Exam Pattern & Syllabus

  • राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती 2021 में प्री और मैन दो परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. मुख्य परीक्षा के लिए श्रेणी वार 15 गुना अभ्यर्थियों को पास किया जाएगा. इसमें राजस्थान ग्राम सेवक प्रारंभिक परीक्षा संभवत दिसंबर 2021 में और मुख्य परीक्षा फरवरी 2022 में होगी. राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2021 का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
  • प्रश्नपत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की रहेगी.
  • प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे.
  • मूल्यांकन में ऋण आत्मक अंकन किया जाएगा. जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक बटे तीन अंक काटे जाएंगे.
  • परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने अनिवार्य होंगे. इससे कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नियुक्ति के पात्र नहीं होंगे.
  • राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2021 के लिए एग्जाम पैटर्न और सिलेबस निम्न प्रकार से रहेगा।
  • राजस्थान भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करंट जीके
  • राजस्थान भारत और विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
  • भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास
  • इतिहास और संस्कृति भारत और राजस्थान
  • साधारण मानसिक योग्यता तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता
  • हिंदी अंग्रेजी और गणित (10 वीं कक्षा स्तर तक)
  • राज्य जिला तहसील और पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढांचा कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान.

 Selection Process for Rajasthan Fireman Bharti 2021

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2021 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा लिखित परीक्षा में पास होने वाले व्यक्तियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

Some Important links

Apply OnlineClick Here
Download Notification Click Here
Join Our Telegram Page Click Here
Official Website Click Here

latest Runnuing Vaccancies


Disclaimer: The Examination Results / Marks published in this Website is only for the immediate Information to the Examinees an does not to be a constitute to be a Legal Document. While all efforts have been made to make the Information available on this Website as Authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the Examination Results / Marks being published in this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website.