08:52 PM, 07-Mar-2024
UPW vs MI Live Score : मुंबई ने यूपी को दिया 161 रन का लक्ष्य
यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुंबई ने 161 रन का लक्ष्य तैयार किया है। कप्तान के बाद टीम को पांचवां झटका अमनजोत कौर के रुप में लगा जो सिर्फ सात रन बना सकीं। वहीं, अमेलिया कर छह चौको के साथ 39 रन बनाने में कामयाब हुईं। उन्हें ग्रेस हैरिस ने रनआउट कर दिया। यूपी के खिलाफ सजीवन सजना 22 रन बनाकर नाबाद रहीं। अब देखना होगा कि मुंबई इस स्कोर को डिफेंड कर पाएगी।
08:28 PM, 07-Mar-2024
UPW vs MI Live Score : कप्तान 33 रन बनाकर आउट
मुंबई इंडियंस को चौथा झटका हरमनप्रीत कौर के रुप में लगा। उन्हें साइमा ठाकुर ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर आउट किया। फिलहाल क्रीज पर अमेलिया और अमनोजत हैं। 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर 117/4 है।
08:13 PM, 07-Mar-2024
UPW vs MI Live Score : मुंबई को लगा तीसरा झटका
यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए सधी हुई पारी खेलनी वाली नैट सिवर ब्रंट 35 रन बनाकर आउट हो गईं। तीसरे विकेट के लिए नैट और हरमनप्रीत कौर के बीच 59 रन की साझेदारी हुई। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अमेलिया कर आई हैं। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 82/3 है।
07:43 PM, 07-Mar-2024
UPW vs MI Live Score : मुंबई का दूसरा विकेट गिरा
मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका यास्तिका भाटिया के रुप में लगा। उन्हें चमारी अटापट्टू ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर आउट किया। भाटिया सिर्फ नौ रन बना सकीं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर आई हैं।
07:38 PM, 07-Mar-2024
UPW vs MI Live Score : मुंबई का पहला विकेट गिरा
यूपी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत धीमी हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरीं हेली मैथ्यूज दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गईं। उन्हें चमारी अटापट्टू ने शिकार बनाया। फिलहाल क्रीज पर यास्तिका भाटिया और नैट सिवर ब्रंट हैं। तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 13/1 है।
07:05 PM, 07-Mar-2024
UPW vs MI Live Score : दोनों टीमों की प्लेइंग 11
यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), किरण नवगिरे, चमारी अटापट्टू, उमा छेत्री, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकुर।
मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, एस सजना, शबनिम इस्माइल, हुमैरा काजी, साइका इशाक।
07:02 PM, 07-Mar-2024
UPW vs MI Live Score : मुंबई ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी
गत विजेता मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उम्मीद है कि पिछली गलतियों से सबक लेकर गत विजेता विरोधी टीम को मात देने में कामयाब होगी। इस मैच में एमआई बिना किसी बदलाव के उतरी है जबकि यूपी की टीम में एक बदलाव हुआ है।
🚨 Toss Update 🚨
Mumbai Indians elect to bat against UP Warriorz in Delhi.
Live 💻📱https://t.co/qcJK240qsL#TATAWPL | #UPWvMI pic.twitter.com/UIEBomw8IH
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 7, 2024
06:56 PM, 07-Mar-2024
UPW vs MI Live Score : महिला प्रीमियर लीग के लिए दोनों टीमें
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर, अमनदीप कौर, अमेलिया केर, क्लोय ट्रायन, एलिसा मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वॉन्ग, जिंतिमनी कलिता, कृथना बालाकृष्णन, नताली सीवर ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, सजीवन सजना, प्रियंका बाला (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया, फातिमा जाफर, साइका इशाक, शबनिम इस्माइल।
यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), डैनी व्याट, किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, चमारी अटापट्टू, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, पार्श्ववी चोपड़ा, पूनम खेमनार, एस यशश्री, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैक्ग्रा, लक्ष्मी यादव (विकेटकीपर), अंजलि सरवानी, गौहर सुल्ताना, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकुर।
06:32 PM, 07-Mar-2024
UPW vs MI Live Score : यूपी के खिलाफ मुंबई ने तैयार किया 161 रन का लक्ष्य, सिवर ब्रंट ने बनाए सर्वाधिक रन
महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का 14वां मैच आज दिल्ली के अरुण जेट्ली स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। पिछले मैच में यूपी ने मुंबई को करारी शिकस्त दी थी। इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की टीम वापसी के लिए उतरेगी। फिलहाल एमआई अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है जबकि यूपी पांच मैचों में दो जीत दर्ज करने के बाद चौथे स्थान पर है।
#Upw #Wpl #Live #Score #Mumbai #Today #Women #Ipl #Match #Scorecard #News #Hindi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live