You are currently viewing Weather update: दिल्ली में बाढ़ के हालात, राजस्थान में 17 जुलाई से भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी

इंटरनेट डेस्क। मानसूनी बारिश ने इस बार हिमाचल से लेकर पंजाब और दिल्ली तक को मुसीबत में डाल दिया है। हिमाचल में बिगड़े हालातों के बाद दिल्ली में स्थिति खराब बनी हुई है। यहां यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ के हालात हो रहे है। निचले इलाकों में बसे लोगों को घरों से बाहर निकाला गया है।

वहीं बात राजस्थान की कर ले तो यहां अभी मौसम शुष्क है। यहां पिछले तीन दिनों से एक दो जगह को छोड़ दे तो बारिश नहीं हुई है। लेकिन अब मौसम विभाग ने एक बार फिर से राजस्थान में बारिश की आस को जगा दिया है। कमजोर पड़ा मानसून एक बार फिर से गति पकड़ेगा और इस बार पूरे प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश होगी।

मौसम विभाग की माने तो 16-17 जुलाई को नया सिस्टम एक्टिव होगा और भारी से अति भारी बारिश का दौर चलेगा। कुछ संभागों में बारिश की अधिकता के चलते जलभराव की समस्या भी होगी। मौसम विभाग की माने तो 16 जुलाई से शुरू होने वाला बारिश का दौर 24-25 जुलाई तक रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 17 से 20 जुलाई तक राजस्थान के हर जिले में अच्छी बारिश होगी।

pc-palisirohionline.in

#Weather #update #दलल #म #बढ़ #क #हलत #रजसथन #म #जलई #स #भर #स #अतभर #बरश #क #चतवन