google year in search 2023
– फोटो : iStock
विस्तार
गूगल की सोमवार को जारी ‘ईयर इन सर्च 2023’ ब्लॉग के अनुसार, इस साल गूगल पर चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता ले लेकर भारत की जी-20 अध्यक्षता के बारे में देश के लोगों ने खूब सर्च किया। सेल्फ केयर से जुड़े सवालों पर लोगों ने गूगल पर त्वचा एवं बालों के लिए सूर्य की किरणों से होने वाली क्षति को रोकने के तरीकों के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किए गए। कई लोगों ने कार्डियो, जिम को भी सर्च किया। गूगल सर्च में ब्यूटी पार्लर और आसपास स्थित स्किन विशेषज्ञों के बारे में खूब सर्च किया। कई लोग यह जानने के इच्छुक रहे कि यूट्यूब पर अपने पहले पांच हजार फॉलोअर्स तक कैसे प्राप्त करें।
तुर्किये भूकंप अपडेट और क्रिकेट के प्रति दिखा जुनून
ब्लॉग के अनुसार, समाचार संबंधित सर्च में कर्नाटक चुनाव परिणाम, समान नागरिक संहिता, स्थानीय विकास पर लोगों ने सबसे अधिक सर्च किया। इसके अलावा इस्राइल-हमास युद्ध और तुर्किये भूकंप को गूगल समाचार के फीचर के माध्यम से वैश्विक घटनाओं को समझने की कोशिश की। इस वर्ष क्रिकेट के प्रति भारतीयों का जुनून चरम पर था। क्रिकेट विश्व कप, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैचों से संबंधित खूब प्रश्न किए गए।
महिला क्रिकेट, फिल्मों की भी हुई खूब सर्च
गूगल रिपोर्ट के अनुसार, महिला क्रिकेट विश्व कप, पहली बार आयोजित महिला प्रीमियर लीग सर्च के मामले में अग्रणी रहे। क्रिकेट के अलावा, लोगों ने ‘कबड्डी में अच्छा कैसे बनें’, ‘शतरंज ग्रैंडमास्टर कैसे बनें’ जैसे सवाल भी किए। फिल्मों में बार्बेनहाइमर ने दुनिया का ध्यान खींचा, भारतीय फिल्में भी पीछे नहीं रहीं। फिल्मों में जवान की सर्च रैंकिंग शीर्ष पर रही। इसके अलावा गदर 2 और पठान ने टॉप ट्रेंडिंग सर्च में शामिल रहे।
#Year #Search #2023इस #सल #गगल #पर #खब #सरच #कए #गए #चदरयन3 #ज20 #नटजनस #म #करकट #क #लकर #दख #जनन #Google #Year #Search #Chandrayaan3 #G20 #List #Top #Trending #Google #Searches #Netizens #India