Notes in Hindi for Competitive Exams-Indian Constitution-भाग-14-संघीय कार्यपालिका – उपराष्ट्रपति- प्रधानमंत्री
Notes in Hindi pdf file – Indian Constitution - Vice President - Prime Minister
Notes in Hindi pdf file – Indian Constitution – Vice President – Prime Minister
Notes in Hindi pdf file – Indian Constitution – Vice President – Prime Minister
Indian Constitution in Hindi
संघीय कार्यपालिका – उपराष्ट्रपति (Vice President) और प्रधानमंत्री (Prime Minister)
भारतीय संविधान –उप-राष्ट्रपति (Vice President)
Notes in Hindi pdf file – Indian Constitution – Vice President – Prime Minister
- संविधान के अनुच्छेद 63 के अनुसार भारत का एक उपराष्ट्रपति होगा जिसका कार्यकाल 5 वर्ष होगा|
- संविधान में उपराष्ट्रपति से संबंधित प्रावधान अमेरिका के संविधान से लिया गया है|
- भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है|
- उप राष्ट्रपति राज्यसभा का सदस्य नहीं होता है अतः इसे मतदान का अधिकार नहीं है किंतु सभापति के रूप में निर्णायक मत देने का अधिकार उसे प्राप्त होता है|
उप-राष्ट्रपति की योग्यता :-कोई व्यक्ति उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के योग्य तभी होगा जब वह
- भारत का नागरिक हो
- 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो|
- राज्य सभा का सदस्य निर्वाचित होने के योग्य हो |
- निर्वाचन के समय किसी प्रकार के लाभ के पद पर नहीं हो|
- वह संसद के किस सदन या राज्य के विधान मंडल के किसी सदन का सदस्य नहीं हो सकता और यदि ऐसा व्यक्ति उप-राष्ट्रपति निर्वाचित हो जाता है तो, यह समझा जायेगा कि उसने उस सदन का अपना स्थान अपने पद ग्रहण के तारीख से रिक्त कर दिया है |
- उपराष्ट्रपति को अपना पद ग्रहण करने से पूर्व राष्ट्रपति या उसके द्वारा नियुक्त किसी व्यक्ति के समक्ष शपथ लेनी पड़ती है|
- राष्ट्रपति के पद खाली रहने पर उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति की हैसियत से कार्य करता है उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने की अधिकतम अवधि 6 महीने होती है इस दौरान राष्ट्रपति का चुनाव करा लेना अनिवार्य होता है राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते समय उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति को मिलने वाली तथा सभी सुविधाओं का उपभोग करता है|
भारत के उप-राष्ट्रपति
नाम | कार्यकाल |
---|---|
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1888 – 1975) | 1952-1962 |
डॉ. जाकिर हुसैन (1897 – 1969) | 1962-1967 |
वराहगिरि वेंकटगिरि (1884 – 1980) | 1967-1969 |
गोपाल स्वरूप पाठक (1896 – 1982) | 1969-1974 |
बी.डी. जत्ती (1913 – 2002) | 1974-1979 |
न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह (1905 – 1992) | 1979-1984 |
आर. वेंकटरमण (जन्म – 1910) | 1984-1987 |
डॉ. शंकर दयाल शर्मा (1918 – 1999) | 1987-1992 |
के. आर. नारायणन (1920 – 1925) | 1992-1997 |
कृष्णकांत (1927 – 2002) | 1997-2002 |
भैरों सिंह शेखावत (जन्म – 1923) | 2002-2007 |
मोहम्मद हामिद अंसारी (जन्म – 1937) | 2007-2017 |
मुप्पवरपु वेंकैया नायडू (जन्म – 1949) | अगस्त 11, 2017 से वर्तमान तक |
प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद्
- संविधान के अनुच्छेद 74 के अनुसार राष्ट्रपति को उसके कार्यों के सम्पादन व सलाह देने हेतु एक मंत्रिपरिषद् होती है , जिसका प्रधान प्रधानमंत्री होता है ।
- भारतीय संविधान अनुच्छेद 75 के अनुसार प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर करेगा ।
- मंत्रिपरिषद्का सदस्य बनने के लिए वैधानिक दृष्टि से यह आवश्यक है कि व्यक्ति संसद के किसी सदन कासदस्य हो , यदि व्यक्ति मंत्री बनते मय संसद सदस्य नहीं हो , तो उसे छह महीने के अन्दर संसद सदस्य बनना अनिवार्य है , नहीं तो उसे अपना पद छोड़ना होगा ।
- पद ग्रहण से पूर्व प्रधानमंत्री सहित प्रत्येक मंत्री को राष्ट्रपति के सामने पद और गोपनीयता की शपथ लेनीहोती है ।
- सभी मंत्रियों , राज्य मंत्रियों और उपमंत्रियों को निःशुल्क निवासस्थान तथा अन्य सुविधाएँ प्राप्त होती हैं ।
- मंत्रिपरिषद् सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होती है ।
- यदि लोक सभा किसी एक मंत्री के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव पारित करे अथवा उस विभाग से संबंधित विधेयक को रद्द कर दे , तो समस्त मंत्रिमंडल को त्यागपत्र देना होता है ।
- मंत्री तीन प्रकार के होते हैं : कैबिनेट मंत्री , राज्यमंत्री एवं उपमंत्री । कैबिनेट मंत्री विभाग के अध्यक्ष होते हैं । प्रधानमंत्री एवं कैबिनेट मंत्री को मिलाकर मंत्रिमंडल का निर्माण होता है ।
- प्रधानमंत्री की सलाह पर ही राष्ट्रपति लोक सभा भंग करता है ।
- प्रधानमंत्री योजना/नीति आयोग का पदेन अध्यक्ष होता है ।
- प्रधानमंत्रियों में सबसे बड़ा कार्यकाल प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का रहा । ये कुल 16 साल 9 महीने और 13 दिन तक अपने पद पर रहे ।
- देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी बनीं । वे ऐसी पहली व्यक्ति रहीं जो दो अलग – अलग अवधियों में प्रधानमंत्री रहीं ।
- पहली बार जब इन्दिरा गाँधी प्रधानमंत्री बनी तो वह राज्य सभा की सदस्य थीं ।
- चरण सिंह एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री रहे , जो कभी लोक सभा में उपस्थित नहीं हुए ।
- विश्वास मत प्राप्त करने में असफल होने वाले प्रथम प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह हुए ।
- एक कार्यकाल में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री के पद पर रहने वाले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हुए ( मात्र 13 दिन ) ।
- कैबिनेट मंत्रियों में सबसे बड़ा कार्यकाल जगजीवन राम का रहा , जो लगभग 32 वर्ष केन्द्रीय मंत्रिमंडल में रहे |
भारत के प्रधानमंत्री
नाम | कार्यकाल |
---|---|
जवाहरलाल नेहरू (1889-1964) | अगस्त 15, 1947 – मई 27, 1964 |
गुलजारी लाल नंदा (1898-1997) (कार्यवाहक) | मई 27, 1964 – जून 9, 1964 |
लाल बहादुर शास्त्री (1904-1966) | जून 09, 1964 – जनवरी 11, 1966 |
गुलजारी लाल नंदा (1898-1997) (कार्यवाहक) | जनवरी 11, 1966 – जनवरी 24, 1966 |
इंदिरा गांधी (1917-1984) | जनवरी 24, 1966 – मार्च 24, 1977 |
मोरारजी देसाई (1896-1995) | मार्च 24, 1977 – जुलाई 28, 1979 |
चरण सिंह (1902-1987) | जुलाई 28, 1979 – जनवरी14 , 1980 |
इंदिरा गांधी (1917-1984) | जनवरी 14, 1980 – अक्टूबर 31 , 1984 |
राजीव गांधी (1944-1991) | अक्टूबर 31, 1984 – दिसंबर 01, 1989 |
विश्वनाथ प्रताप सिंह (1931-2008) | दिसंबर 02, 1989 – नवंबर 10, 1990 |
चंद्रशेखर (1927-2007) | नवंबर 10, 1990 – जून 21, 1991 |
पी. वी. नरसिम्हा राव (1921-2004) | जून 21, 1991 – मई 16, 1996 |
अटल बिहारी वाजपेयी (1926-2018) | मई 16, 1996 – जून 01, 1996 |
एच. डी. देवेगौड़ा (1933) | जून 01, 1996 – अप्रैल 21, 1997 |
इंद्रकुमार गुजराल (1933-2012) | अप्रैल 21, 1997 – मार्च 18, 1998 |
अटल बिहारी वाजपेयी (1926-2018) | मार्च 19, 1998 – अक्टूबर 13, 1999 |
अटल बिहारी वाजपेयी (1926-2018) | अक्टूबर 13, 1999 – मई 22, 2004 |
डॉ. मनमोहन सिंह (जन्म-1932) | मई 22, 2004 – मई 26, 2014 |
नरेन्द्र मोदी (जन्म-1950) | मई 26, 2014 – वर्तमान तक |