You are currently viewing Weather Update: There is no chance of rain in Rajasthan, people will have to wait for a week| national News in Hindi

इंटरनेट डेस्क। मानसनू सीजन चल रहा है और इस सीजन में बारिश राजस्थान के लोगों को सता रही है। जुलाई में हुई बारिश के बाद अब अगस्त में लोगों को बारिश का इंतजार है। वहीं मौसम विभाग की माने तो अभी भी बारिश का राजस्थान में लोगों इंतजार करना ही होगा। मानसून ट्रफ लाइन के एक बार फिर हिमालय की तरफ शिफ्ट होने से राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधियां थमने के आसार हैं।

मौसम विभाग की माने तो लगभग एक सप्ताह तक राजस्थान में बारिश के कोई आसार नहीं है। प्रदेश के कुछ जिलों को छोड़ दे तो वहां जरूर बारिश देखने को मिली है। वहीं पिछले 24 घंटों में राजस्थान के दौसा, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली में बारिश दर्ज की गई। 

वहीं मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में 25 अगस्त से अगले एक हफ्ते तक मौसम के शुष्क बने रहन के आसार हैं। वहीं पूर्वी राजस्थान में 26 अगस्त से अधिकांश हिस्से में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है।

pc- abp news 

 


#Weather #Update #chance #rain #Rajasthan #people #wait #week #national #News #Hindi